World Cup 2023 में पिछले दिनों भारत के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलने पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक वॉन ने पाकिस्तान के कोच मिकी ऑर्थर के अजीबोगरीब बयान की जमकर खिंचाई की है. दरअसल ऑर्थर ने कहा था कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में मैच के दौरान "दिल-दिल पाकिस्तान" गाना न बजने की कमी खली. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब ऑर्थर ने इस तरह की बचकाना बात की थी. इससे पहले भी उन्हें पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों की तीखी आलोचना झेलनी पड़ी थी, जब ऑर्थर ने कहा था कि ऐसा लग रहा है कि World Cup ICC की नहीं, बल्कि BCCI का टूर्नामेंट है.
इंग्लैंड लीजेंड ने एक पोडकास्ट में कंगारू पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के साथ पोडकास्ट में कहा कि यह एक रणनीतिक फैसला रहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यह सुनिश्चित किया कि डीजे "दिल-दिल पाकिस्तान" गाने से दूर रहे. पूर्व कप्तान ने कहा, "कोई संदेह नहीं कि यह रोहित शर्मा का यह सर्वश्रेष्ठ फैसला था. और इस फैसले ने उन्हें मैच जिता दिया. और मैच के बाद पाकिस्तान के कोच ने इसका जिक्र भी भी किया. वास्तव में रोहित ने डीजे से यह कहा कि वह "दिल दिल पाकिस्तान" गाना न चलाएं
इंग्लैंड पूर्व कप्तान ने ऑर्थर की बात पर तंज कसते हुए कहा, "अगर डीजे दिल-दिल पाकिस्तान गाना चलाता, तो पाकिस्तान जीत जाता. मैच से पहले यह गाना न चलाएं. यह सुनिश्चित करें कि वे यह प्रेरणादायक गाना न सुनें, जो वास्तव में उन्हें अच्छा खेलने में मदद करता है." अपने तंज भरे बाणों के लिए मशहूर वॉन ने भारतीय कप्तान की इन नई रणनीति की प्रशंसा की. वॉन ने कहा है, यह एक चतुराई भरा फैसला था. "ज्यादातर कप्तान इस तरह की चीजों के प्रति सोच नहीं रखते. डिस्क, म्युजिक..रोहित समय से आगे हैं", जब वॉन ने पोडकास्ट में ऐसा कहा, तो एडम गिलक्रिस्ट ऑर्थर को लेकर किए गए इस तंज पर बमुश्किल ही अपनी हंसी रोक सके