GT vs MI, IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने 36 रनों से जीता मुकाबला

GT vs MI Highlights IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ खोला अपना खाता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
GT vs MI LIVE Scorecard Updates, IPL 2025 LIVE Cricket

GT vs MI Highlights IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने शनिवार को आईपीएल मैच में मुंबई इंडियंस पर 36 रनों की शानदार जीत दर्ज की. बल्लेबाजी के लिए भेजी गई गुजरात टाइटंस ने सलामी बल्लेबाज बी. साई सुदर्शन की 41 गेंदों पर 63 रनों की पारी और कप्तान शुभमन गिल (38), जोस बटलर (39) और शेरफेन रदरफोर्ड (18) के उपयोगी योगदान की बदौलत 8 विकेट पर 196 रन बनाए. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 160 रन ही बना सकी, जिसमें सूर्यकुमार यादव (48) और तिलक वर्मा (39) ने सर्वाधिक रन बनाए.

मोहम्मद सिराज (2/34) और प्रसिद्ध कृष्णा (18 रन देकर 2 विकेट) जीटी के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि कैगिसो रबाडा (42 रन देकर 1 विकेट) और आर साई किशोर (37 रन देकर 1 विकेट) ने भी भूमिका निभाई. मुंबई के लिए, पहले मैच में चूकने के बाद वापसी कर रहे कप्तान हार्दिक पांड्या 29 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट (34 रन 1 विकेट), मुजीब उर रहमान (2 ओवर में 28 ), दीपक चाहर और सत्यनारायण राजू ने एक-एक विकेट लिया.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

Advertisement

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू

Advertisement

IPL 2025 LIVE Updates: Gujarat Titans vs Mumbai Indians LIVE Score, Straight from Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 



Featured Video Of The Day
Waqf Bill Parliament News: वक्फ बिल के पक्ष में क्या तर्क और किस बात पर विरोध | NDTV India