चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटन्स लेटेस्ट स्कोर

तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का ये डबल हेडर मुकाबला जहाँ हैदराबाद ने पंजाब को 7 विकटों से शिकस्त देते हुए लगातार चौथी जीत हासिल की और 2 अहम अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर अपनी जगह बना लिया| तो दूसरे मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को 3 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया| आज के लिए बस इतना ही, अब आपसे फिर होगी मुलाकात राजस्थान और कोलकाता के बीच होने वाले मैच के साथ जो कि मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार...

डेविड मिलर बने प्लेयर ऑफ द मैच और इस पुरस्कार को हासिल करने के बाद वो बात करने आये| यहाँ मिलर ने बताया कि इस जीत से वो काफी खुश हैं और एक लम्बे समय बाद कुछ इस तरह की पारी उन्होंने इस लीग में खेली है| मिलर ने आगे ये भी बताया कि हमारा इरादा भी मैच को डीप तक लेकर जाने का था और हम उसमें कामयाब भी हुए| राशिद ने जब उस एक ओवर में 23 रन हासिल किये तो मुझे कुछ आराम मिल गया| जाते जाते मिलर ने ये भी बताया कि इस पारी को मैं लम्बे समय तक याद रखना चाहूँगा और इस आत्मविश्वास को आगे लेकर जाने की कोशिश करूँगा|


विनिंग कप्तान राशिद खान बात करने आये और उन्होंने सबसे पहले अल्लाह का शुक्रिया अदा किया और उसके बाद कहा कि काफी अच्छा लग रहा है कि पहली बार मैंने इस लीग में कप्तानी कराई और जीत भी हासिल की| आगे कहते हैं कि वे सिर्फ खेल को गहराई तक ले जाना चाहते थे और जानते थे कि उनके पास लक्ष्य का पीछा करने की क्षमता है। बताते हैं कि वे बल्लेबाज़ी में शॉर्ट थे लेकिन मैं अपनी बल्लेबाजी पर काम कर रहा हूँ और एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाना चाहटा हूँ। आगे कहते हैं कि मिलर ने अपने कौशल का समर्थन किया, स्थिर रहा और परिणाम प्राप्त किया। ऐसा लगता है कि 18वें ओवर में उन्होंने लेग साइड पर शॉर्ट बाउंड्री लगाकर अपना समर्थन किया और सौभाग्य से जॉर्डन ने वहीं गेंदबाजी की, जहां वह चाहते थे।

रवींद्र जडेजा ने बात करते हुए कहा कि हमने शानदार शुरुआत की, एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमने पहले 6 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो विकेट थोड़ा रुक रहा था। गेंद ग्रिप कर रही थी, लेकिन हमने आखिरी 5 ओवर में अपनी योजना पर अमल नहीं किया। मुझे लगा कि जॉर्डन अपनी यॉर्कर मार सकते हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके। यही टी20 क्रिकेट की खूबसूरती है।

पुरस्कार वितरण समारोह अबसे कुछ ही देर में होगा, बने रहिये हमारे साथ...

राशिद खान के साथ मिलकर पहले धीरे-धीरे पारी को बुना और फिर 18वें ओवर में करामाती खान की आक्रामक बल्लेबाज़ी के चलते 25 रन हासिल करते हुए मुकाबले को पूरी तरह से अपनी तरफ मोड़ दिया| इस एक ओवर ने पूरी तरह से मुकाबले को पलटकर रख दिया| महज़ 21 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेलकर करामाती खान वापिस पवेलियन लौटे और फिर सारा दारोमदार किलर मिलर के कंधों पर आ गया| फाइनल ओवर थ्रिलर रहा ये मैच जहाँ एक गेंद पहले गुजरात ने 3 विकटों से जीत हासिल करते हुए पॉइंट्स टेबल पर दो अंक हासिल किये और टॉप पर बरकरार रही| मेरी नज़र में राशिद खान का वो एक ओवर में बड़ा शॉट लगाकर 25 रन बटोरना गुजरात की जीत का ऐलान कर गया|   

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला आज स्टैंडिंग कप्तान राशिद खान के लिए सही साबित हुआ| चेन्नई जैसी बढ़िया बल्लेबाज़ी लाइन अप को 169 का बड़ा स्कोर बनाने दिया और फिर उसके बाद रन चेज़ में शुरूआती झटके खाकर पूरी तरह से मुकाबले से बाहर हो गई गुजरात की टीम| फिर आया किलर मिलर नामक तूफ़ान जिसने अपना असली रंग दिखाया और गुजरात को मुकाबले में धमाकेदार वापसी कराई|

किलर मिलर इज़ बैक इन फॉर्म!! जी हाँ सही सुना आपने, एक लम्बे समय बाद मिलर के बल्ले से निकले जादुई रन| इस रन चेज़ में हार्दिक पांडया की गैर मौजूदगी में जिस तरह की मिलर ने पारी खेली है उससे गुजरात की टीम का आत्मविश्वास ज़रूर बढेगा| साथ ही साथ राशिद खान ने भी उनका बखूबी साथ निभाया| दो महत्वपूर्ण अंक टीम के खाते में जुड़ा| रशीद खान की वो जादुई पारी जिसने इस मुकाबले में फर्क पैदा कर दिया, 16/3 से अपनी टीम को 170 के स्कोर तक ले गए मिलर और रन चेज़ को रोमांचक बना दिया|

19.5 ओवर (2 रन) नॉट आउट और दो रन भी मिल गए!! इसी के साथ एक शानदार मैच में गुजरात ने चेन्नई को 3 विकटों से शिकस्त देते हुए 2 अहम पॉइंट्स अपने नाम किया!! क्या कमाल का रन चेज़ देखने को मिला है हमें यहाँ पर| फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट लगाया और पहला रन तेज़ी से पूरा किया| जिसके बाद दूसरा रन लेने भागे| फील्डर ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| गेंदबाज़ ने बॉल को पकड़कर स्टंप्स पर लगाया लेकिन उसी दौरान बल्लेबाज़ फर्ग्युसन डाईव लगाकर क्रीज़ में घुस गए| रन आउट की हुई अपील, अम्पायर में लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि जब गेंद स्टंप्स को लगी थी तो बल्लेबाज़ क्रीज़ में आ गए थे| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

19.4 ओवर (4 रन) चौका!!! गुजरात जीत के काफी करीब!! आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, गैप में गई बॉल, एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| 2 गेंदों पर 2 रन चाहिए| गुजरात vs चेन्नई: Match 29: David Miller hits Chris Jordan for a 4! GT 168/7 (19.4 Ov). Target: 170; RRR: 6

19.4 ओवर (1 रन) नो बॉल!!! ओह!! मुकाबला काफी रोमांचक होता हुआ!! आउट हो गए थे इस गेंद पर मिलर लेकिन हाई फुल टॉस हो गई गेंद जिसकी वजह से थर्ड अम्पायर ने इसे नो बॉल करार दिया| अब अगली गेंद फ्री हिट होगी!! 3 गेंदों पर 6 रन चाहिए| हाई फुल टॉस गेंद पर सामने मारने गए लेकिन बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन फील्डर की गोद में चली गई थी बॉल और कैच लपक लिया गया था|

19.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! बेहतरीन फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को लेग साइड की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| 3 गेंदों पर 7 रन चाहिए| गुजरात vs चेन्नई: Match 29: It's a SIX! David Miller hits Chris Jordan. GT 163/7 (19.3 Ov). Target: 170; RRR: 14.00

19.2 ओवर (0 रन) लॉन्ग ऑन की ओर गेंद को खेला लेकिन रन नहीं लिया| 4 गेंदों पर 13 रन चाहिए|

19.1 ओवर (0 रन) लेग स्टंप के बाहर जड़ में डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए, गेंद पैड्स को लगाकर कीपर के हाथ में गई| 5 गेंदों पर 13 रन चाहिए|

अब कौन आएगा? फर्ग्युसन को अब भेजा गया है...

18.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दो गेंदों में दो विकेट| अब गुजरात को चाहिए 6 गेंदों पर 13 रनों की दरकार| ऊपर डाली गई थी गेंद जिसे जोसफ ने सामने की तरफ उठाकर मारा लेकिन मिस टाइम हुए, हवा में खिल गई गेंद जहाँ से फील्डर जॉर्डन ने आगे की तरफ भागते हुए एक बढ़िया लो कैच पकड़ा और अपनी टीम को राहत की सांस दिलाई| 157/7 गुजरात|

18.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! मुकाबले में वापसी करती हुई चेन्नई की टीम यहाँ पर!!! राशिद खान 40 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ड्वेन ब्रावो के हाथ लगी दूसरी विकेट| 7 गेंदों पर अब 13 रन चाहिए| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को आगे आकर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे बल्लेबाज़| गेंद धीमी बल्ले के स्टिकर के पास लगाकर शॉर्ट मिड ऑफ की ओर हवा में गई जहाँ से मोईन अली ने मिड ऑन की तरफ से भागकर कैच लिया| 157/6 गुजरात| गुजरात vs चेन्नई: Match 29: WICKET! Rashid Khan c Moeen Ali b Dwayne Bravo 40 (21b, 2x4, 3x6). GT 157/6 (18.5 Ov). Target: 170; RRR: 11.14

18.4 ओवर (2 रन) आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर दो रन लिया| 8 गेंदों पर 13 रन चाहिए|

18.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला| 9 गेंदों पर 15 रन चाहिए|

18.2 ओवर (3 रन) हवा में गेंद लेकिन सीमा रेखा तक नहीं पहुँच पाएगी| बल्लेबाजों के पास काफी समय था तीन भागने के लिए| 10 गेंदों पर 16 रन चाहिए|

18.1 ओवर (4 रन) चौका!!! करामाती खान के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री!! आगे डाली गई गेंद को सामने की ओर शॉट खेला| एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर गई गेंद, चार रन मिला| 11 गेंदों पर 19 रन चाहिए| गुजरात vs चेन्नई: Match 29: Rashid Khan hits Dwayne Bravo for a 4! GT 151/5 (18.1 Ov). Target: 170; RRR: 10.36

17.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!!! इसी के साथ इस ओवर से गुजरात की टीम 25 रन हासिल करती हुई!! अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 23 रन चाहिए| फ्लिक किया और मिड विकेट से दो रन हासिल गया|

17.5 ओवर (1 रन) लो फुलटॉस गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया| 13 गेंदों पर 25 रन चाहिए|

17.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! ये लीजिये एक और सिक्स यहाँ पर राशिद करामाती खान के बल्ले से आती हुई!! हैमर्ड! पूरी ताक़त के साथ बल्लेबाज़ ने इस गेंद पर आक्रमण किया और उसे मिड विकेट के पार स्लॉग करते हुए छह रन हासिल किये| 14 गेंदों पर 26 रन चाहिए| गुजरात vs चेन्नई: Match 29: It's a SIX! Rashid Khan hits Chris Jordan. GT 144/5 (17.4 Ov). Target: 170; RRR: 11.14

17.3 ओवर (4 रन) चौका!!! हैट्रिक बाउंड्री यहाँ पर राशिद के बल्ले से आती हुई!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 15 गेंदों पर 32 रन चाहिए| गुजरात vs चेन्नई: Match 29: Rashid Khan hits Chris Jordan for a 4! GT 138/5 (17.3 Ov). Target: 170; RRR: 12.80

17.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! राशिद के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक सिक्स यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर गाइड किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीधे स्टैंड में मिला सिक्स| गुजरात vs चेन्नई: Match 29: It's a SIX! Rashid Khan hits Chris Jordan. GT 134/5 (17.2 Ov). Target: 170; RRR: 13.50

17.1 ओवर (6 रन) छक्का!! राशिद के बल्ले से आती हुई पहली सिक्स यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर हेलीकॉप्टर शॉट खेला| गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स| गुजरात vs चेन्नई: Match 29: It's a SIX! Rashid Khan hits Chris Jordan. GT 128/5 (17.1 Ov). Target: 170; RRR: 14.82

16.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 18 गेंदों पर 48 रन चाहिए|

16.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ द्वारा गेंद को स्लॉग किया गया लेकिन नतीजा एक रन|

16.4 ओवर (0 रन) नॉट आउट!!! चेन्नई का रिव्यु हुआ असफ़ल!!! जड़ में डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए बल्लेबाज़| गेंद तेज़ी से आई और पैड्स को जा लगी| एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| फील्डिंग टीम के कप्तान ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पैड्स को जा लगी थी| नोट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|

16.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेला, हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर को शायद वहां गेंद दिखाई नहीं दी जिसके कारण गेंद एक टप्पा खाकर हाथ में गई| एक रन  मिल गया|

16.2 ओवर (1 रन) इस बार अंदरूनी किनारा लगा लेकिन गैप में निकल गई गेंद फाइन लेग की ओर एक रन के लिए|

16.1 ओवर (1 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया एक रन के लिए|

15.6 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर मिलर ने गेंद को खेलकर एक रन पूरा किया| 24 गेंदों पर 52 रन चाहिए|

15.5 ओवर (1 रन) डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर सिंगल निकाला|

15.4 ओवर (0 रन) जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने वहीँ पर रोक दिया|

15.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को शॉर्ट कवर्स की ओर हलके हाथों से खेलकर, एक रन लिया|

15.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद लेग साइड बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| गुजरात vs चेन्नई: Match 29: It's a SIX! David Miller hits Maheesh Theekshana. GT 115/5 (15.2 Ov). Target: 170; RRR: 11.79

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

15.1 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट