IPL फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपने आधिकारिक टीम के नाम का किया ऐलान, यह खिलाड़ी होगा कप्तान

आईपीएल 2022 (IPL Auction 2022) के ऑक्शन से पहले अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल नाम का ऐलान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अहमदाबाद टीम के ऑफिशियल नाम का हुआ ऐलान

आईपीएल 2022 (IPL 2022)  के ऑक्शन से पहले अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने अपने ऑफिशियल नाम का ऐलान कर दिया है. आईपीएल में अहमदाबाद की टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के नाम से जानी जाएगी. बता दें कि अहमदाबाद ने पहले ही हार्दिक पंड्या. राशिद खान जैसे खिलाड़ियों को अपने टीम के साथ जोड़ लिया है. हार्दिक पंड्या इस टीम के कप्तान होंगे. गुजरात टीम ने शुभमन गिल को भी अपने टीम में शामिल कर लिया है. बता दें कि आईपीएल 2022 का ऑक्शन 12 और 13 फरवरी के बीच बैंगलोर में होने वाला है. 

EXCLUSIVE: सबका सपना टीम इंडिया के लिए खेलना': U-19 चैंपियन कप्तान यश ढुल से NDTV की ख़ास बातचीत

बता दें कि पिछले दिनों लखनऊ की टीम ने भी ऑफिशियल नाम का ऐलान किया था. लखनऊ ने अपनी टीम का नाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) रखा है. इस फ्रेंचाइजी ने अपने साथ केएल राहुल, मार्कुस स्टोइनिस औऱ भारत के अनकैप्ड लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को टीम में शामिल कर लिया है. लखनऊ अपनी टीम की कप्तानी केएल राहुल को दे सकता है. वैसे, ऑफिशल ऐलान अभी तक नहीं किया गया है. 

Ranji Trophy: बड़ौदा की टीम का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या का नाम गायब, जानें वजह

इस बार आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, सभी 10 टीमों के नाम इस प्रकार हैं. 

चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ सुपर जाएंट्स और अहमदाबाद टाइटन्स 

Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?.

Featured Video Of The Day
Sports Top 10: South Africa से सीरीज जीता India, Rohit Sharma फिर बने पिता | Virat Kohli