Gujarat Titans Pick Dasun Shanaka As A Replacement For Injured Glenn Phillips: गुजरात टाइटंस की टीम ने न्यूजीलैंड के चोटिल ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर श्रीलंकाई ऑलराउंडर दासुन शनाका को अपने बेड़े में शामिल किया है. आईपीएल की तरफ से भी फ्रेंचाइजी को फिलिप्स के रिप्लेसमेंट की अनुमति मिल गई है. जिसके बाद वह मैदान में जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं.
दासुन शनाका का आईपीएल करियर
दासुन शनाका पहली बार आईपीएल में शिरकत करने के लिए तैयार नहीं हैं, बल्कि वह पहले भी यहां जलवा बिखेर चुके हैं. खबर लिखे जाने तक देश की प्रतिष्ठित लीग में उन्होंने तीन मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से तीन पारियों में 13 की औसत से 26 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100.00 का रहा है. आईपीएल में उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को दो चौके और एक छक्का देखने मिला है.
दासुन शनाका का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें शनाका के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने श्रीलंका के लिए खबर लिखे जाने तक छह टेस्ट, 71 वनडे और 102 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 12 पारियों में 14 की औसत से 140, वनडे की 63 पारियों में 22.4 की औसत से 1299 और टी20 की 94 पारियों में 19.68 की औसत से 1456 रन निकले हैं.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट की आठ पारियों में 33.15 की औसत से 13, वनडे की 46 पारियों में 37.0 की औसत से 27 और टी20 की 53 पारियों में 21.79 की औसत से 33 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस ने तोड़ा KKR का गुरुर, SRH के खिलाफ जीत हासिल कर IPL का सबसे बड़ा रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम