GT vs MI: अब कप्तान हार्दिक ने दी सफाई कि किस वजह से दिल्ली के खिलाफ मिली मात

IPL 2022, GT vs DC: पांड्या ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा और कहा, ‘मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने हमें निराश किया. टी20 मैचों में आप लगातार हार नहीं सकते.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या
मुंबई:

जारी इंडियंस प्रीमियर लीग (IPL 2022) में फैंस को अभी भी शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के हार के तरीके पर विश्वास नहीं हो रहा है. इन के बीच चर्चा हो रही है कि आखिरकार इससे ठीक पिछले मैच में बल्ले से जलवा बिखरने वाले राशिद और मिलकर को एकदम से कैसे लकवा मार गया! बहरहाल, कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद सफायी देते हुए कहा कि अंतिम ओवर में नौ रन आसानी से बन सकते थे, लेकिन दो खिलाड़ियों का ‘रन आउट' होना भारी पड़ गया. पांड्या और राहुल तेवतिया मैच में रन आउट हुए जिससे मुंबई इंडियंस ने डेनियल सैम्स की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की बदौलत जीत हासिल की. गुजरात टाइटन्स को अंतिम ओवर में नौ रन चाहिए थे, लेकिन सैम्स (तीन ओवर में 18 रन) ने छह गेंद में केवल तीन रन दिए, जिसमें तेवतिया रन आउट भी हुए.

यह भी पढ़ें:  बीवी के लिए फोटोग्राफर बन गए बुमराह, ऐसी शानदार Photos खींचकर Wife को कर दिया खुश- Video

पांड्या ने हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा और कहा, ‘मुझे लगता है कि बल्लेबाजों ने हमें निराश किया. टी20 मैचों में आप लगातार हार नहीं सकते. इसके लिये किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते क्योंकि हम इस तरह के मैच जीते हैं. हमने गलतियां की, जिसका खामियाजा भुगता. हमने अपनी पारी में 19.2 ओवर तक अच्छा क्रिकेट खेला, एक या दो हिट अंतर ला सकते थे. हमें इसे अंतिम ओवर तक नहीं पहुंचाना चाहिए था.' पंड्या ने गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की क्योंकि मुंबई इंडियंस अच्छी शुरूआत के बावजूद छह विकेट पर 177 रन का स्कोर ही बना सकी थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें:  Umran की गेंदबाजी देख चौंक गए हैं केविन पीटरसन, बोले- 'मैं भारतीय टीम का 'चयनकर्ता' होता तो तुरंत...'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने शानदार काम किया और 170 रन के स्कोर पर ही रोक दिया क्योंकि वे 200 रन की ओर बढ़ रहे थे.' वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘अंत में यह करीबी मुकाबला हो गया. हम लंबे समय से जीत की तलाश में थे, जिससे यह संतोष वाली जीत थी. भाग्य हमारे पक्ष में होना ही था. हमने स्कोर में 15-20 रन कम बनाये, उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की.'

Advertisement

VIDEO: गुजरात का मुकाबला आखिरी दो गेंदों में आखिर कैसे पलटा, जानिए. बाकी वीडियो देखने लिए हमारा यू-ट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan से छिनेगी 15 हज़ार करोड़ की जायदाद? | NDTV Xplainer