GT vs LSG: जीत के बाद हार्दिक ने कही दिल की बात, यहां से जीत सुनिश्चित लगने लगी

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ जीत के बाद अपना विचार साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या
मुंबई:

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) को एकतरफा मुकाबले में मंगलवार को यहां 62 रन से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के प्ले आफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनने के बाद कहा कि उन्हें महसूस हो गया था कि उन्होंने पर्याप्त रन बना लिए हैं. आईपीएल की दो सबसे नई टीम के बीच हुए इस मुकाबले में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जाइंट्स की टीम राशिद खान (24 रन पर चार विकेट), आर साई किशोर ( सात रन पर दो विकेट), यश दयाल (24 रन पर दो विकेट) और मोहम्मद शमी (पांच रन पर एक विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 13.5 ओवर में 82 रन पर ढेर हो गई. 

टाइटंस ने इससे पहले शुभमन गिल (49 गेंद में नाबाद 63, सात चौके) के अर्धशतक के अलावा डेविड मिलर (26) के साथ उनकी चौथे विकेट की 52 और राहुल तेवतिया (16 गेंद में नाबाद 22, चार चौके) के साथ पांचवें विकेट की 41 रन की अटूट साझेदारी से चार विकेट पर 144 रन बनाए. हार्दिक ने टीम की 62 रन की जीत के बाद कहा, ‘‘जिस तरह सभी ने बल्लेबाजी की, विशेषकर शुभमन ने, मुझे महसूस हो गया था कि 145 रन (144 रन) बनाने के बाद हमारे पास अच्छा मौका होगा. मुझे लगता है कि उनके गेंदबाजों ने थोड़ी शॉर्ट गेंदबाजी की. फुल लेंथ की गेंदों पर अच्छे नतीजे मिल रहे थे. हमने समूह में यही बात की कि वे सिर्फ दो शॉट पर रन बना सकते हैं, अगर आपने काफी फुल लेंथ की गेंद की तो कवर ड्राइव पर और अगर आपने विकेट से दूर गेंदबाजी की तो.''

BAN vs SL: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, स्टार क्रिकेटर पहले टेस्ट से हुआ बाहर, जानें कारण

उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और हमने कोई गलती नहीं की.'' हार्दिक ने कहा कि पिछला मैच अच्छी स्थिति में होने के बावजूद गंवाने पर उन्होंने साथी खिलाड़ियों से बात की थी. उन्होंने कहा, ‘‘14वें मैच से पहले क्वालीफाई करना शानदार है, यह शानदार प्रयास है और हमें अपने ऊपर गर्व है. मैंने मैदान पर उतरने से पहले पिछले मुकाबले के बारे में साथी खिलाड़ियों के साथ बात की. मुझे लगता है कि हमने जो भी मैच जीते उनमें हम दबाव में थे. पिछला मैच एकमात्र मुकाबला था जिसमें हम अच्छी स्थिति में थे और हमारे पास जिस तरह के बल्लेबाज थे हमें वह मैच जीतना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमने इसी बारे में बात की.''

Advertisement

सुपर जाइंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने गेंदबाजों को पूरा श्रेय दिया लेकिन हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को पता है कि यह विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं है. हमने यहां जो पिछले दो या तीन मैच खेले उसमें ऐसा ही हुआ. हमें पता था कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए चुनौतीपूर्ण है. लेकिन मुझे लगता है कि हमने काफी अच्छी गेंदबाजी की.'' राहुल ने कहा, ‘‘किसी भी पिच पर विरोधी टीम को 150 रन से कम के स्कोर पर रोकना सराहनीय है. हमें हालांकि बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. कुछ खराब शॉट चयन और रन आउट से स्थिति और खराब हो गई. उम्मीद करते हैं कि इस मुकाबले से सबक लेंगे.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP Kundarki By Election Result: Samajwadi Party की हार के बाद Akhilesh Yadav ने BJP पर लगाया ये आरोप