GT vs DC: विजय शंकर फिर से सस्ते में हुए आउट, तो सोशल मीडिया पर बुरी तरह भड़के फैंस

GT vs DC, IPL 2022: दिल्ली के खिलाफ कुलदीप यादव ने अपनी पहली ही  गेंद पर उनकी बोलती बंद कर दी, जब वह गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में बोल्ड हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
GT vs DC: विजय शंकर के लिए यह आईपीएल एक बड़ा इम्तिहान है
नई दिल्ली:

यह कहना गलत नहीं ही होगा तमिलनाडु के लिए खेलने वाले विजय शंकर का भविष्य इस जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में दांव पर है. गुजरात टाइटंस के लिए पहले मैच में नहीं चल विजय शंकर दिल्ली के खिलाफ एक बार फिर से नहीं चले.  लखनऊ के खिलाफ विजय नंबर तीन पर खेलते हुए सिर्फ चार ही रन बना सके थे, तो दिल्ली के खिलाफ कुलदीप यादव ने अपनी पहली ही  गेंद पर उनकी बोलती बंद कर दी, जब वह गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में बोल्ड हो गए. शंकर ने 20 गेंदों का  सामना करके 1 चौके से सिर्फ 13 ही रन बनाए, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर खरी खोटी सुनायी. आप देखिए कि क्या-क्या कह रहे हैं फैंस विजय के लिए. 

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की हार, लेकिन लेफ्टी तिलक वर्मा ने रच दिया इतिहास, स्पेशल रिकॉर्ड

इससे सख्त भाषा और क्या होगी..

यह देखिए..

फैंस को तो उनके इलेवन में चयन से ही हैरानी होती है

Advertisement

'यह भी पढ़ें:  दिग्गजों के बीच छिड़ गयी छक्कों की जंग, इन बॉलरों को रहना होगा बहुत ही सावधान

'देखिए जब फैंस नाराज होते हैं, तो कैसे-कैसे ताने सुनने पड़ते हैं

Advertisement

इसका जवाब तो गुजरात मैनेजमेंट ही देगा

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Muhammad Yunus के Bangladesh में क्या हो रहा? Freedom Fighter Abdul Hai Kanu को पहनाई जूतों की माला!