IPL 2023 Final Weather Update: 28 मई को बारिश होने के कारण मैच नहीं खेला जा सका. अब फाइनल मैच आज यानी 29 मई को खेला जाएगा. दरअसल, फाइनल मैच को लेकर रिजर्व डे रखा गया था. ऐसे में यह फाइनल मैच आज खेला जाएगा. वहीं, रिजर्व डे के होने से यकीनन फैन्स खुश हैं लेकिन लोगों के जेहन में एक बात की टेंशन अभी भी है कि, आज रात को फाइनल मैच के समय अहमदाबाद का मौसम कैसा रहेगा. सीएसके और गुजरात टीम (IPL Final CSK vs GT) के फैन्स अभी भी इसी सोच में पड़े हैं. लेकिन आपको बता दें कि आज यानी 29 मई को मैच के दौरान बारिश होने की संभावना कम है.
कैसा रहेगा आज मौसम
वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक आज यानी 29 मई को अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा और साथ बारिश की संभावना कम होगी. वहीं, मैच के समय यानी शाम 7-8 बजे के बाद बादल छाए रहने की संभावना है लेकिन बारिश होने की संभावना कम बताई जा रही है. बता दें कि रविवार को भी मौसम को लेकर यही अनुमान था कि बारिश कम होगी, लेकिन जब बारिश होनी शुरू हुई तो तेज बारिश हुई थी. हालांकि मौसम का हाल बताने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुसार 29 मई को बारिश कम होने के आसार हैं, लेकिन कुछ कहा नहीं जा सकता है. इंद्र देवता यदि फैन्स पर मेहनबान नहीं रहे तो मैच का मजा किरकिरा हो सकता है.
बारिश होने पर क्या होगा
यदि आजभी बारिश हुई और मैच नहीं हो सकता तो गुजरात की टीम को चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा. दरअसल, लीग स्टेज में गुजरात नंबर वन टीम थी और सीएसके दूसरे नंबर वाली टीम थी. जिसके कारण गुजरात की टीम को चैंपियन बना दिया जाएगा.
सुपरओवर भी हो सकता है
यदि आज भी बारिश खेल बिगाड़ती है तो अंपायर मैच को सुपरओवर तक ले जा सकते हैं. यदि आज 12.06 Am तक मैच नहीं कराया जा सका तो फिर अंपायर सुपरओवर की ओर अपना रुख करेंगे. और 12 गेंद का फाइनल हो पाएगा.
--- ये भी पढ़ें ---
* 'अगर आज रिजर्व-डे पर भी IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 5 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन
* अंबाती रायुडु का IPL से संन्यास, इस वजह से लिया फैसला, अभी तक कमा चुके हैं इतनी मोटी रकम