'नहीं खेल रहा होता...', क्रिकेटर नहीं तो क्या होते ग्लेन फिलिप्स? जाने उन्हीं की जुबानी

What's Glenn Phillips truest love? ग्लेन फिलिप्स ने बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि अगर उनके पास दुनिया का सारा पैसा होता तो वह क्रिकेटर के बजाय पायलट बनना पसंद करते.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Glenn Phillips

What's Glenn Phillips truest love? अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और मुश्किल कैच लपकने के कारण विश्व क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनाने वाले न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स का कहना है कि अगर उनके पास दुनिया का सारा पैसा होता तो वह क्रिकेटर के बजाय पायलट बनना पसंद करते. फिलिप्स को उड़ान भरना जुनून की हद तक पसंद है और जब उन्हें इसके बारे में पूछा गया तो आईपीएल में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेल रहे इस ऑलराउंडर ने पीटीआई से कहा, 'यह मेरा बहुत बड़ा जुनून है. अगर मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा होता और मेरे पास दुनिया का सारा पैसा होता, तो ईमानदारी से कहूं तो शायद मैं एक पायलट बन गया होता. मुझे हवा में तैरना पसंद है.'

दक्षिण अफ्रीका में जन्मा यह 28 वर्षीय क्रिकेटर न्यूजीलैंड की तरफ से तीनों प्रारूप में खेलता है. वह दो सीट वाला सेसना 152 विमान उड़ा चुके हैं लेकिन क्रिकेट में व्यस्त होने के कारण वह अपने इस शौक को पूरा नहीं कर पाते हैं. फिलिप्स को विश्व क्रिकेट में सबसे चपल क्षेत्ररक्षक माना जाता है. हाल में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने हवा में लहराते हुए मुश्किल कैच लेने की अपनी अद्भुत क्षमता का शानदार परिचय दिया था. उन्होंने इसी तरह से विराट कोहली का कैच लेकर भारतीय बल्लेबाज को हतप्रभ कर दिया था.

फिलिप्स ने इस बारे में कहा, 'मुझे लगता है कि इसमें निश्चित रूप से एक बड़ा हिस्सा है जो गति और चपलता के नजरिए से आनुवंशिकी पर निर्भर करता है. इसलिए, मुझे लगता है कि आप कह सकते हैं कि यह थोड़ा हद तक मेरी नैसर्गिक प्रतिभा से जुड़ा है लेकिन आखिर में आप अपने कौशल और प्रतिभा के दम पर ही आगे बढ़ते हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'इसका दूसरा पहलू मेरी कड़ी मेहनत और अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना है. इसलिए अगर मैं कैच छोड़ता हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने अपनी तरफ से प्रयास नहीं किया.'

Advertisement

अपने सर्वश्रेष्ठ कैच के बारे में पूछे जाने पर फिलिप्स ने कहा, 'मैं शायद टी20 विश्व कप (2022) में सिडनी में मार्कस स्टोइनिस के कैच को सबसे ऊपर रखूंगा. वह काफी अच्छा कैच था. मैंने मैदान के बड़े हिस्से को कवर करके हुए गोता लगाकर वह कैच लिया था.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- जो था पाकिस्तान का भविष्य, वही हुआ धराशायी, तो टेंशन में आया पाकिस्तानी दिग्गज

Featured Video Of The Day
M3M Foundation | Sarvoday Buniyaad Bharat Ki: ताउरू में समुदाय-नेतृत्व वाले परिवर्तन का एक साल
Topics mentioned in this article