VIDEO: बाउंड्री के बाहर चली गई गेंद, फिर भी बल्लेबाज हुआ आउट? ग्लेन मैक्सवेल का कैच देख दुनिया हैरान

Glenn Maxwell Mind Boggling Catch: ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए मैच में ग्लेन मैक्सवेल का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Glenn Maxwell

Glenn Maxwell Mind Boggling Catch: हमेशा बड़े मौकों पर अपने करिश्माई खेल से मैच का रुख बदलने के लिए विख्यात ग्लेन मैक्सवेल का एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है. जिसमें वह करीब छक्के में तब्दील हो चुकी गेंद को कैच कर सबको हैरान करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वाक्या बीते कल (1 जनवरी 2025) ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए मैच में देखने को मिला. 

मेलबर्न स्टार्स की तरफ से पारी का 17वां डेन लॉरेंस डाल रहे थे. लॉरेंस के इस ओवर की पहली ही गेंद पर ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज विल प्रेस्टिज ने उनके करीब सिर के ऊपर से दमदार शॉट लगाया. मगर लॉन्ग-ऑन पर तैनात मैक्सवेल ने अपनी दाहिने तरफ दौड़ते हुए बाउंड्री लाइन के अंदर एक लंबी छलांग लगाई. इस दौरान जब तक उनका पैर जमीन पर पड़ता उससे पहले ही उन्होंने गेंद को मैदान की तरफ उछाल दिया. यहां गेंद जमीन पर गिर पाती, उससे पहले ही सीमा रेखा से बाहर आते हुए मैक्सवेल ने कैच को लपक लिया. नतीजन प्रेस्टिज को पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

Advertisement

आउट होने से पूर्व विल प्रेस्टिज ने अपनी टीम ब्रिस्बेन हीट के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 10 गेंदों का सामना किया. इस बीच 40.00 की स्ट्राइक रेट से केवल चार रन ही बना पाए. 

Advertisement

वहीं बात करें लॉरेंस के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम मेलबर्न स्टार्स के लिए इस मुकाबले में महज एक ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 6.00 की इकोनॉमी से छह रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

मेलबर्न स्टार्स को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो 'द गाबा' में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाने में कामयाब हुई थी. 

Advertisement

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न की टीम ने इसे 18.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान मैक्स ब्रायंट का बल्ला जमकर चला. 

ब्रायंट ने अपनी टीम के लिए पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 48 गेंदों का सामना किया. इस बीच 160.42 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 77 रन बनाने में कामयाब रहे. 

यह भी पढ़ें- 4 करोड़ी क्रिकेटर का कमाल, छक्के-चौकों से हिल गया स्टेडियम, IPL 2025 से पहले CSK की टीम में जश्न

Featured Video Of The Day
Adani Group के खिलाफ साजिश में सोरोस का हाथ: Mahesh Jethmalani | Donald Trump | NDTV India
Topics mentioned in this article