Sri Lanka vs Australia, 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को बारिश से बाधित वाले मैच में 2 विकेट से हरा दिया. दरअसल श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर्स में 7 विकेट पर 300 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बारिश हुई और ओवर को घटा दिया गया. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए तेजी से रन बनाना था. ऑस्ट्रेलिया को डकबर्थ लुईस के नियम के तहत लक्ष्य 44 ओवर में 282 रनों को मिला था. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और डेविड वॉर्नर (David Warner) बिना रन बनाए आउट हुए. इसके बाद फिंच ने 44 और स्मिथ ने 53 रन का पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन रन गति को रॉकेट की स्पीड के साथ आगे नहीं बढ़ा पाए.
लेकिन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अपनी आतिशी पारी से मैच का पासा ही पलट दिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 84 गेंद पर 93 रन की जरूरत थी. लेकिन मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी से इस लक्ष्य को आसान बना दिया. बता दें कि जब मैक्सवेल क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए तो टीम का स्कोर 5 विकेट पर 189 रन था. इस मैच में मैक्सवेल नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए थे. लेकिन क्रीज पर उतरते ही मैक्सवेल ने चौके और छक्के की बरसात कर दी. अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी कर विस्फोटक बल्लेबाज ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की खूब धुनाई कर मैच को रोमांचक बना दिया.
यह भी पढ़ें:
* ""IPL Media Rights का X फैक्टर, डिजिटल ने दी टीवी अधिकारों को मात, जानें अधिकारों की 5 अहम बातें
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
आखिरी 2 ओवर में 12 रन चाहिए थे ऑस्ट्रेलिया को
मैक्सवेल की आतिशी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य के करीब पहुंचा, जब 12 गेंद पर 12 रन चाहिए थे तो मैक्सवेल से रहा नहीं गया और 43वें ओवर में 3 गेंद पर 2 छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से डरबर्थ लुईस के हिसाब से जीत दिला दिया. मैक्सवेल 51 गेंद पर 80 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में मैक्सवेल ने 6 चौके और 6 छक्के लगाए.
12 गेंद पर 60 रन ( 6 चौका-6 छक्का)
मैक्सवेल ने अपनी पारी में 12 गेंद ऐसे खेले जिसपर चौके या छक्के लगाने में सफल रहे. यानि उन्होंने 6 छक्के और 6 चौके लगाकर कुल 12 गेंद पर ही 60 रन बटोर कर श्रीलंकाई गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया.
मैक्सवेल के 'स्पोर्ट्समैन स्पिरिट' ने जीता दिल
दरअसल अपनी पारी के दौरान मैक्सवेल ने मैच में डेब्यू कर रहे श्रीलंका के 19 साल के स्पिनर डुनिथ वेललेज (Dunith Wellalage) तो निशाना बनाया और युवा गेंदबाज के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी की, श्रीलंका के स्पिनर ने डेब्यू मैच में 7 ओवर की गेंदबाजी की और 49 रन देकर 2 विकेट लिए . ऐसे में जब मैक्सवेल ने श्रीलंका को जीत दिलाया तो उन्होंने 'स्पोर्ट्समैन स्पिरिट' दिखाते हुए अपना पहला मैच खेलने वाले डुनिथ वेललेज के पास जाकर उनके कंधे पर हाथ रखकर उनका मनौबल बढ़ाया. सोशल मीडिया पर मैक्सवेल के इस जेस्चर की खूब तारीफ हो रही है.