India vs New Zealand, 1st Test: मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुलने के बाद दूसरे दिन टॉस जीतने के बाद वह हुआ, जो किसी ने शायद ही सोचा हो. बांग्लादेश को उसी के घर में मात देने वाली टीम रोहित को कीवी पेसरों ने भारतीय पिचों पर ही ऐसे दांत खट्टे कर दिए, जिस पर सहजा किसी को भरोसा नहीं हुआ. और टीम का बोरिया बिस्तर 46 रन पर सिमट गया, तो जाहिर है कि फैंस की नाराजगी तो बनती ही थी. इन तमाम प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी "तलवारें" बाहर निकाल लीं और इनके निशाने पर रहे कप्तान रोहित शर्मा. ये फैंस रोहित के टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने के फैसले पर सवाल उठा ही रहे थे कि छोड़े दो कैचों ने इसमें पेट्रोल डालने का काम किया.
विराट के चाहने वाले इस तरह की बातें तो करते ही रहेंगे. यह भी एक अजीब सी बात है. बहरहाल, फैंस तो फैंस हैं
इन भाई साहब को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया कि रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. फैसला तो सही था, लेकिन सही साबित भी करना पड़ता है
देखिए, रोहित के आलोचकों को यह भी एक शिकायत है. देखिए आप कि चाहने वाले कहां-कहां तक सोचते हैं
पांच लड्डू...समझ रहे हैं न आप !!
लो जी रोहित के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है. यह सोशल मीडिया का नया स्टाइल है