जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, युवराज सिंह बोले- असामयिक निधन से गहरा दुख पहुंचा..

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) का एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में निधन हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जनरल बिपिन रावत के निधन पर युवराज सिंह ने किया रिएक्ट

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) का एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में निधन हो गया है. दुर्घटना में जनरल रावत उनकी पत्‍नी सहित 14 लोग भारतीय वायुसेना (IAF) के जिस हेलीकॉप्‍टर में सवार थे. जनरल बिपिन रावत के निधन पर क्रिकेट जगत भी शोकाकुल है. भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh)  ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है. युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा,  'चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत और हमारे सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों के दुखद और असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ. उनके परिवारों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'

इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर सहवाग ने भी निधन पर दुख जाहिर की है. सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना में श्री #बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 11 जवानों के निधन के बारे में सुनकर अत्यंत दुख हुआ. राष्ट्र के लिए उनकी अद्भुत सेवा के लिए आभार. शांति..'

पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर भी इस घटना से काफी दुखी हैं. उन्होंने दुख भरी खबर पर रिएक्ट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह बेहद दुखद है, जनरल बिपिन रावत और श्रीमती मधुलिका रावत के परिवार के साथ दिल दुखता है, इस दुखद हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है... ईश्वर उन्हें इस नुकसान से निपटने की शक्ति दे .'

Advertisement

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन से पूरे देश शोकाकुल है. रावत जी के निधन की खबर को सुनकर हर तरफ से लोग रिएक्ट कर रेह हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और इसपर अपनी भावनाएं वयक्त की है. उन्होंने कहा है कि वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है.

बाबर आजम की मिस्ट्री गेंद पर फंसा बांग्लादेशी बल्लेबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की पहली विकेट, देखें Video

Advertisement

यह भयावह घटना आज दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में घटित हुई. जब Mi सीरीज के हेलीकॉप्‍टर नील‍गिरी में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. 

मुंबई टेस्ट में इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने इंटरव्यू में किए कई बड़े

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: बिहार NDA में सीट बंटवारे का ऐलान, किस पार्टी को कितनी सीटें मिली? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article