गावस्कर और पठान दोनों ने बताई वजहें, क्यों रोहित और विराट दोनों हों टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा

गावस्कर ने कहा, ‘हम नहीं जानते कि रोहित कप्तान होगा या नहीं, लेकिन जो भी हो, कोई भी कप्तान हो, उसे इससे फायदा जरूर मिलेगा.’

Advertisement
Read Time: 24 mins
नयी दिल्ली:

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने जून में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के खेलने का समर्थन करते हुए कहा कि ये दोनों सीनियर खिलाड़ी भारतीय टीम में सिर्फ अहम बल्लेबाज ही नहीं बल्कि शानदार क्षेत्ररक्षक भी हैं. रोहित और कोहली दोनों 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद से भारत के लिए इस प्रारूप में नहीं खेले हैं, लेकिन दोनों ही खेल के इस छोटे प्रारूप में वापसी के लिए उत्सुक हैं. गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, ‘मुझे उनका क्षेत्ररक्षण अच्छा लगता है. विराट कोहली और रोहित शर्मा अब भी बेहतरीन क्षेत्ररक्षक हैं और मैदान पर उनसे काफी मदद मिलेगी. साथ ही ड्रेसिंग रूम में उनके सीनियर होने के साथ वे मैदान पर भी योगदान करेंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें:  बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सिर्फ 12 साल की उम्र में किया रणजी ट्रॉफी में आगाज, जानें कौन है इस मामले में अव्वल

कभी जूते खरीदने के लिए भी नहीं थे पैसे, अब इतने करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं जसप्रीत बुमराह

उन्होंने कहा, ‘कभी-कभार आप जब 35-36 साल की उम्र में होते हो तो आपके एक्शन धीमे हो जाते हैं. आपका थ्रो भी उतना जानदार नहीं रहता. इसलिए आपको मैदान में क्षेत्ररक्षण के लिए खिलाड़ियों को सजाते हुए कहां खड़ा किया जाये, इस पर चर्चा होती है, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है क्योंकि ये दोनों अब भी शानदार क्षेत्ररक्षक हैं.'

Advertisement

टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में एक से 29 जून तक खेला जाएगा. रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं. इस ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस में भी रोहित की जगह कप्तानी दी गयी है. रोहित को अगर टीम में शामिल किया जाता है तो क्या वह छोटे प्रारूप में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे, लेकिन इसका पता अभी नहीं लगा है, लेकिन रोहित के अनुभव को देखते हुए गावस्कर का मानना है कि टीम का नेतृत्व नहीं करने के बावजूद वह काफी कुछ दे सकते हैं.

Advertisement

गावस्कर ने कहा, ‘हम नहीं जानते कि रोहित कप्तान होगा या नहीं, लेकिन जो भी हो, कोई भी कप्तान हो, उसे इससे फायदा जरूर मिलेगा.' उन्होंने कहा, ‘पिछले डेढ़ साल से कोहली इतनी शानदार फॉर्म में हैं. साल 2023 विश्व कप में उनका प्रदर्शन अविश्सनीय रहा, जिसमें उन्होंने तीन शतक से 750 रन बनाए. इसलिये उनकी सीमित ओवरों की बल्लेबाजी में कोई संदेह ही नहीं है.'

Advertisement

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान को भी लगता है कि रोहित और कोहली को टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा होना चाहिए क्योंकि अमेरिका और वेस्टइंडीज की कुछ पिचों से सभी अनजान हैं और इन दोनों का अनुभव मैदान के अंदर और बाहर जरूरी होगा. पठान ने कहा, ‘व्यक्तिगत रूप से, मैं विराट को पिच पर देखना चाहूंगा क्योंकि अगर हम दो साल पहले की बात करें तो वह निश्चित रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं था, लेकिन पिछले आईपीएल और टी20 में उसका प्रदर्शन अद्भुत रहा.' उन्होंने कहा, ‘दोनों खिलाड़ियों को खिलाना टीम प्रबंधन के साथ उनकी फिटनेस पर भी निर्भर करेगा, लेकिन मैं दोनों को मैदान पर देखना पंसद करूंगा, विशेषकर रोहित की फॉर्म भी शानदार चल रही है और वह वनडे क्रिकेट में काफी रन बना रहे हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam News: Guwahati University में मार्कशीट घोटाले में 8 लोग गिरफ्तार | Marksheet Scam