गंभीर के हेलमेट पर लगी गेंद, तो पुरानी 'दुश्मनी' भुला बैठे शाहिद अफरीदी, कुछ ऐसे बढ़ाया दोस्ती का हाथ, देखें Video

Gautam Gamhir vs Shahid Afridi: लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC 2023) के तीसरे संस्करण में खेले गए पहले मैच में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया महाराजाज को शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लायंस से 9 रन से हार का सामना करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Legends League Cricket में हुआ अफरीदी और गंभीर का आमना-सामना

Gautam Gamhir vs Shahid Afridi: लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC 2023) के तीसरे संस्करण में खेले गए पहले मैच में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया महाराजाज को शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लायंस से 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच में एशिया लायंस ने पहले बैटिंग की थी और 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन बनाए जिसमें मिस्बाह उल हक ने ताबड़तोड़ 50 गेंद पर 73 रन की पारी खेली.वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया महाराजाज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. इंडिया की ओर से गौतम गंभीर (Gautam Gamhir) ने धमाल मचाया और 39 गेंद पर 54 रन की पारी खेली. जिसमें गंभीर ने 7 चौके जमाए. वहीं, 25 रन मुरली विजय ने बनाए. 

गंभीर Vs अफरीदी
क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर गंभीर और अफरीदी के बीच मुकाबला देखने को मिला. लीजेंड्स लीग के दौरान फैन्स एक बार फिर पुरानी यादों में गोते लगाने पर मजबूर हुए. दरअसल, हुआ ये कि जब गंभीर और अफरीदी टॉस करने आए तो एशिया लॉयंस के कप्तान अफरीदी (Shahid Afridi) ने टॉस जीत लिया था. ऐसे में अफरीदी, गंभीर से हाथ मिलाते दिखे लेकिन गंभीर ने उनकी ओर देखा तक नहीं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है. 

इसके अलावा गंभीर ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान शाहिद अफरीदी के खिलाफ भी आक्रमक रूख अपनाया, गंभीर ने इंडिया महाराजाज की पारी के 13वें ओवर में अफरीदी को चौका भी जड़ा था. गंभीर की बल्लेबाजी ने फैन्स को एक बार फिर भारत-पाक के बीच मैच की याद दिला दी.

Advertisement
Advertisement

अफरीदी ने दिखाई दरियादिली
वहीं, 11वें ओवर की समाप्ती के बाद बल्लेबाजी कर रहे गंभीर के साथ अफरीदी बातचीत भी करते दिखे. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्ट आ रहे हैं. दरअसल, हुआ ये कि एक गेंद  के खेलने की कोशिश में गेंद गंभीर के हेलमेट पर लग गई, जिसके बाद अफरीदी भारतीय क्रिकेटर के पास गए और उनसे पूछा कि आप ठीक तो हैं न, अफरीदी और गंभीर के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

Advertisement

बता दें कि मैच में गंभीर न सिर्फ अफरीदी के खिलाफ धमाल मचाया बल्कि  थिसारा परेरा, तिलकरत्ने दिलशान, इसुरू उडाना, सोहेल तनवीर के खिलाफ भी तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर धमाल मचा दिया. इस  मैच में गंभीर को अब्दुल रजाक ने आउट कर पवेलियन भेजा. भले ही मैच में इंडिया महाराजाज की हार हुई लेकिन फैन्स को एक बार फिर अफरीदी और गंभीर के बीच मैदानी जंग देखने को मिला, जिसने यकीनन फैन्स का पैसा वसूल कर दिया. 
--- ये भी पढ़ें ---

Advertisement

* गंभीर के हेलमेट पर लगी गेंद, तो पुरानी 'दुश्मनी' भूला बैठे शाहिद अफरीदी, कुछ ऐसे बढ़ाया दोस्ती का हाथ, देखें Video
* 'अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट झटकते ही बना दिया महारिकॉर्ड, कोई भारतीय नहीं कर पाया था ऐसा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Israel Iran conflict: इज़रायल ने माना कि Tehran में Ismail Haniyeh को उसने ही मारा | NDTV Duniya