'रोड शो का समर्थक नहीं था..' बेंगलुरु हादसे पर गौतम गंभीर का माथा ठनका, ऐसा कहकर आयोजकों को लताड़ा

Gautam Gambhir Slams RCB's IPL Title Celebration Road Show: बेंगलुरु में हुए हादसे को लेकर गंभीर काफी दुखी है, गंभीर ने आयोजकों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु हादसे पर गौतम गंभीर ने आयोजकों को लताड़ा

Gautam Gambhir on RCB's IPL Title Celebration Road Show: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की आईपीएल खिताबी जीत के समारोह के आयोजन में शामिल सभी लोगों की बृहस्पतिवार को कड़ी आलोचना की. इस समारोह के दौरान मची भगदड़ के कारण 11 प्रशंसकों की मौत हो गई थी. कोलकाता में दो आईपीएल खिताब जीतने वाले समारोहों और भारत के 2007 टी20 विश्व कप जीतने के अभियान का हिस्सा रहे गंभीर ने सभी से ‘जिम्मेदार नागरिक' बनने और लोगों के इसके लिए तैयार नहीं होने की स्थिति में ऐसे समारोह का आयोजन नहीं करने का आग्रह किया.

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गंभीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं कभी रोड शो के पक्ष में नहीं था. यहां तक ​​कि 2007 में भी मैं इसके पक्ष में नहीं था.  इसे बंद दरवाजे के पीछे या स्टेडियम में करें. मुझे उम्मीद है कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा.''

गंभीर ने इस पर टिप्पणी नहीं की कि इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं या क्या पिछले कुछ वर्षों में प्रशंसकों की प्रकृति बदल गई है. भारत के मुख्य कोच ने कहा, ‘‘हमें हर पहलू में जिम्मेदार नागरिक होने की जरूरत है, चाहे वह फ्रेंचाइजी हो या नहीं. अगर हम रोड शो करने के लिए तैयार नहीं थे तो हमें ऐसा नहीं करना चाहिए था.आप 11 लोगों को नहीं खो सकते.'

इससे पहले, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने NDTV से बात की और आयोजकों की ओर से 'कुछ चूक' की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा,  "मैं इस समय पूरी सच्चाई जाने बिना किसी की गलती को खोजने की कोशिश में नहीं हूं. जब भी इस तरह के आयोजन होते हैं, अगर आप बीसीसीआई का उदाहरण लें कि पिछले साल वेस्टइंडीज में भारत द्वारा टी20 विश्व कप जीतने के बाद किस तरह से जीत का जश्न मनाया गया था, तो स्थानीय क्रिकेट संघ - यानी मुंबई क्रिकेट संघ - के साथ-साथ मुंबई के अधिकारियों, जिसमें पुलिस, फायर ब्रिगेड, आपदा प्रबंधन अधिकारी शामिल करके एक साथ पूरी योजना बनाई गई थी.  मुंबई में इतने बड़े जश्न की योजना बनाते समय, जब वहां बहुत सारे लोग इकट्ठा हुए थे, सब कुछ सुचारू रूप से हुआ.. एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई क्योंकि सभी प्रोटोकॉल का विधिवत पालन किया गया था."

इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी बातें सामने आ रही है कि इवेंट मैनेजर को लेकर कार्यवाही हो सकी है. सूत्र के अनुसार इस मामले के तहत इवेंट मैनेजर की गिरफ्तारी हो सकती है. 

Featured Video Of The Day
Fatehpur Maqbara Controversy: विपक्ष ने जताया विरोध, BJP जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार करने की मांग | UP