'सारा अंधकार...', गंभीर से लेकर सूर्या तक, भारतीय खिलाड़ियों ने देशवासियों को कुछ यूं दी दीपावली की शुभकामनाएं

Happy Diwali 2025: दीपावली के शुभअवसर पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर समेत कई खिलाड़ियों ने देशवासियों को बधाई दी है, जो कुछ इस प्रकार है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दीपावली के मौके पर सचिन तेंदुलकर समेत कई क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर फैंस को शुभकामनाएं दी हैं
  • पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपने संदेश में दीपावली को शांति, समृद्धि और खुशियों का पर्व बताया है
  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन जय शाह ने परिवार समेत सभी को सुरक्षित और आनंदमय दीपावली की कामना की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Happy Diwali 2025: दीपावली के मौके पर सचिन तेंदुलकर समेत तमाम मशहूर क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'आपको खुशहाल और सुरक्षित दीपावली की शुभकामनाएं. आनंद लें और अपना ख्याल रखें.'

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'यह दीपावली आपके जीवन को शांति, समृद्धि और अनंत खुशियों से भर दे. सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.'

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह, 'आपको और आपके परिवार को शानदार और खुशहाल दीपावली की शुभकामनाएं! रोशनी का यह त्योहार आपके और आपके प्रियजनों के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए. सुरक्षित और आनंदमय दिवाली मनाएं.'

Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, 'जैसे रोशनी हर घर को जगमगाए, वैसे ही हर मन में शांति और आनंद का वास हो. सभी को दीपावली की शुभकामनाएं!'

Advertisement

श्रेयस अय्यर ने लिखा, 'सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! आप सभी का जीवन प्रकाश, प्रेम और अनंत आनंद से भरा रहे.'

Advertisement

भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लिखा, 'रोशनी, खुशी और ढेर सारी सकारात्मकता. आप सभी को जगमगाती दीपावली की शुभकामनाएं!'

Advertisement

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने लिखा, 'सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं! इस पावन पर्व के प्रकाश से सारा अंधकार दूर हो जाए!'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'दीपावली का दिव्य प्रकाश आपके जीवन को शांति, समृद्धि और आनंद से आलोकित करे. आप सभी को उज्ज्वल और सुंदर दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!'

पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब भगवान श्रीराम 14 वर्ष के बाद अयोध्या लौटे, तो नगरवासियों ने दीप जलाकर इसकी खुशी मनाई थी. इस तरह त्रेता युग की पहली दीपावली मनाई गई. इसके साथ ही यह पर्व अंधकार पर प्रकाश का प्रतीक भी बन गया.

यह भी पढ़ें- मिथुन मन्हास, शुभमन गिल और कुलदीप यादव के जीवन में इस दीपावली आई गुड न्यूज, जाने कैसे?

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: जवानों को खिलाई मिठाई.. INS Vikrant पर PM Modi ने कुछ यूं मनाई दिवाली | अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article