सूर्यकुमार यादव इस वर्ष टी-20 मैचों में खराब फॉर्म के कारण भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बन गए हैं 2025 में उन्होंने 16 पारियों में मात्र 196 रन बनाए हैं और उनका औसत केवल पंद्रह दशमलव शून्य सात है उन्होंने इस साल एक भी पचास रन की पारी नहीं खेली है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद सैंतालीस रन है