गंभीर ने Shaheen Afridi से निपटने का फॉर्मूला बताया, इरफान पठान ने बाबर-रिजवान जोड़ी की कमजोरी बताई

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, “मुझे पता है कि वह खतरनाक गेंदबाज है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को उसके खिलाफ रन बनाने ही होंगे. भारत के पास टॉप तीन या चार शानदार बल्लेबाज हैं जो अफरीदी (Shaheen Afridi) के सामने रन बना सकते हैं.”

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Shaheen Afridi
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच (India vs Pakistan) में भारत को पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) का आक्रामक ढंग से सामना करना चाहिए, न कि उसके सामने विकेट बचाने के बारे में सोचना चाहिए. भारत का सामना मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा.

घुटने की चोट के कारण एशिया कप (Asia Cup 2022) से बाहर रहे अफरीदी को आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय बल्लेबाजों के लिए कड़ी चुनौती माना जा रहा है.

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘गेमप्लान' में कहा, “शाहीन अफरीदी के सामने विकेट बचाने की मत सोचो. उसके खिलाफ रन बनाने के बारे में सोचो. जब आप विकेट बचाने के लिए खेलने लगोगे तो सब कुछ बहुत छोटा हो जाएगा. बैकलिफ्ट, फुटवर्क सब. टी20 क्रिकेट में इस सोच के साथ नहीं खेला जा सकता.”

VIDEO: “पाकिस्तान ‘A' ने भारत को हराया था..”, पाकिस्तान क्रिकेट के मौजूदा हाल पर पूर्व कप्तान का फूटा गुस्सा, सुनाई खरी-खरी

Video: ‘चीते की तरह तेज' Ben Stokes ने बाउंड्री पर दिखाया जलवा, शानदार फील्डिंग से बचाया Six, दर्शक देखते रह गए

उन्होंने कहा, “मुझे पता है कि वह खतरनाक गेंदबाज है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों को उसके खिलाफ रन बनाने ही होंगे. भारत के पास टॉप तीन या चार शानदार बल्लेबाज हैं जो अफरीदी के सामने रन बना सकते हैं.”

Advertisement

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह देते हुए कहा, “बाबर आजम या मोहम्मद रिजवान को जगह मत दो. रिजवान पावरप्ले में काफी आक्रामक खेलता है. बाबर को समय लगता है. इनके खेल को समझकर गेंदबाजी करनी होगी.”

“लेकिन जब वह अपना मुंह खोलता है..”, गांगुली की जगह BCCI अध्यक्ष बनने वाले Roger Binny पर Ravi Shastri बोले

बाबर आजम की पाकिस्तानी पत्रकार को दो टूक, मिडिल ऑर्डर पर हो रही आलोचनाओं पर Pak कप्तान ने दिया करारा जवाब

अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: इतनी खुशी कि Deputy CM को गोद में उठा लिया | Devendra Fadnavis