Gautam Gambhir: कोच गंभीर ने इस भारतीय स्टार को बताया क्रिकेट का 'शहंशाह', जवाब ने मचाई विश्व क्रिकेट में खलबली

Gautam Gambhir on Shahenshah of Cricket: DPL T20 2024 में गंभीर से पूछा गया की क्रिकेट का शहंशाह कौन है, जिसके जवाब ने महफिल लूट ली

Advertisement
Read Time: 3 mins
G

Gautam Gambhir on Cricket ka Shahenshah: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने हाल ही में हुए डीपीएल टी20 2024 के दौरान विराट कोहली को क्रिकेट का शहंशाह करार दिया है. रैपिड फायर राउंड में जब गंभीर से पूछा गया की क्रिकेट का शहंशाह कौन है, इस सवाल के जवाब में बिलकुल भी देरी किये बिना भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir said Virat Kohli Shahenshah of Cricket)  ने विराट कोहली का नाम लिया. गंभीर का ये बयान खास इसलिए है क्योंकि क्रिकेट के मैदान पर दोनों के बीच कई दफा नोक झोक देखी गई थी लेकिन अब गंभीर के कई फैसलों और बयानों से ये झलक आई की टीम इंडिया की जब बात आई तो दोनों के बीच कोई तल्खी नहीं है.

गंभीर का कोहली की क्रिकेट में अद्भुत उपलब्धियों और लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह बयान माना जा सकता है. विराट कोहली क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उनकी लगन और खेल के प्रति समर्पण देखकर शहंशाह का टाइटल फिट बैठता है  उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है, वह काबिले तारीफ है. कोहली की बल्लेबाजी का अंदाज और उनकी फिटनेस देखकर लगता है कि वो अभी भी कई सालों तक क्रिकेट खेल सकते हैं.

Advertisement

दिल्ली प्रीमियर लीग द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में गंभीर से एक शब्द के आधार पर क्रिकेटरों के नाम बताने को कहा गया.

Advertisement

गंभीर ने जवाब यहां दिए गए हैं.

बादशाह: युवराज सिंह

एंग्री यंग मैन: मैं, खुद

दबंग: सचिन तेंदुलकर

शहंशाह: विराट कोहली

खिलाड़ी: जसप्रीत बुमराह, एक और बात, 'खिलाड़ी' इन सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण है.

मिस्टर परफेक्शनिस्ट: राहुल द्रविड़

टाइगर: सौरव गांगुली

गौतम गंभीर का विराट कोहली को शहंशाह बोलना गलत भी नहीं है. किंग कोहली ने सचिन तेंदुलकर के बाद अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है. मौजूदा समय में वह सचिन के बाद देश के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. देश के लिए सचिन तेंदुलकर ने जहां 664 मैच खेलते हुए 782 पारियों में 48.52 की औसत से 34357 रन बनाए हैं. वहीं कोहली ब्लू टीम के लिए 533 पारियों में 53.35 की औसत से 26942 रन ठोक चुके हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Tim David: उल्टी दिशा में टिम डेविड ने लगाई लंबी दौड़, फिर हवा में मुंह के बल गिरते हुए पकड़ लिया बवाली कैच, VIDEO

Advertisement
Featured Video Of The Day
लिवर की दिक्कतों के लिए लिवर टॉनिक कितना फायदेमंद? डॉक्टर सरीन ने खोल दी पोल
Topics mentioned in this article