Gautam Gambhir on Virat kohli: टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की. गंभीर ने कोहली को लेकर सीधे तौर पर कहा कि, "विराट कोहली के साथ मेरा रिश्ता हम दोनों के बीच का है, टीआरपी के लिए नहीं है". गंभीर ने प्रेस से बात करते हुए कहा, "विराट कोहली के साथ किस तरह का रिश्ता है, यह टीआरपी के लिए नहीं है. फिलहाल, हम भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, हम 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मैदान के बाहर हमारे उनके साथ बेहतरीन रिश्ते हैं. लेकिन, यह जनता के लिए नहीं है. यह महत्वपूर्ण नहीं है कि खेल के दौरान या बाद में मैंने उनसे कितनी बातचीत की है. वह पूरी तरह से पेशेवर हैं, विश्व स्तरीय एथलीट हैं और उम्मीद है कि वह इसी तरह बने रहेंगे."
फिटनेस ठीक रहा तो 2027 विश्व कप खेल सकते हैं.
इसके अलावा गंभीर ने कोहली और रोहित के भविष्य को लेकर भी बात की और कहा, "विराट और रोहित दोनों में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है, वे विश्व स्तरीय हैं, कोई भी टीम उन दोनों को शामिल कर सकती है - चैंपियंस ट्रॉफी है, ऑस्ट्रेलिया सीरीज है, फिर अगर फिटनेस अच्छी रही तो 2027 विश्व कप खेल सकते हैं.
सूर्या को क्यों बनाया गया कप्तान
गौतम गंभीर ने प्रेस से बात करते हुए सूर्या को कप्तान बनाए जाने पर अपनी राय दी और कहा कि हम एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहते थे जो लंबे समय तक खेलता रहे. हार्दिक के साथ हाल के समय में फिटनेस को लेकर काफी समस्या रही है. हम ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं जो ज्यादा से ज्यादा मैच खेल सके. हार्दिक एक बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, उसका कौशल दुर्लभ है लेकिन फिटनेस स्पष्ट रूप से एक चुनौती है और हम चाहते हैं कि कोई ऐसा खिलाड़ी कप्तानी करे जो जो हर समय उपलब्ध रहे.
मोहम्मद शमी की कब तक हो सकती है वापसी
प्रेस से बात करते हुए गंभीर ने मोहम्मद शमी की वापसी को लेकर भी अपनी राय दी, गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है. पहला टेस्ट 19 सितंबर को है. हमेशा से यही लक्ष्य था उस समय तक उनकी वापसी हो जाए. क्या वह उस समय तक टीम में वापसी कर पाएंगे, इस बारे में मुझे एनसीए के लोगों से बात करनी होगी"