IND vs AUS: 'मेरा काम सभी को...', BGT सीरीज में भारत की करारी हार पर कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान

Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 - 1 से सीरीज गवांकर टीम इंडिया WTC फाइनल से हुई बाहर

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gautam Gambhir Statement on India Lose 5th Test vs AUS

Gautam Gambhir on IND Lose 5th Test vs AUS: शीर्ष खिलाड़ियों की खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम रविवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट में छह विकेट की शिकस्त के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (Team India Out From WTC 2025 Final) के फाइनल से बाहर हो गई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई. गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अब 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका (SA vs AUS WTC Final) के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगा.

कप्तान जसप्रीत बुमराह पीठ में जकड़न के बावजूद अगर गेंदबाजी करने की स्थिति में होते तो 162 रन का लक्ष्य मुश्किल हो सकता था, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में इस सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इस स्कोर का बचाव करना लगभग असंभव था. बुमराह (Jasprit Bumrah Player of the Series IND vs AUS BGT 2024) को पांच मैच में 32 विकेट चटकाने के लिए सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया लेकिन भारत के लचर प्रदर्शन के लिए यह कोई सांत्वना की स्थिति नहीं थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने पर कोच गंभीर ने कहा 

"बहुत सरे खिलाड़ियों के लिए ये पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा था. यशस्वी, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन, आकाश दीप और सिराज का खेल बेहतरीन था. मुझे ऐसा कोई लड़का याद नहीं है जिसने हर गेंद पर रन बनाए हों. हम लड़ते रहे. हमने अंत तक लड़ाई लड़ी. मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता. यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है. 

विराट कोहली और रोहित शर्मा पर गौतम गंभीर ने कहा

उनमें भूख और प्रतिबद्धता है. उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए सब कुछ कर सकते हैं. रिपोर्ट लिखते समय और अधिक समझदारी हो सकती थी. जब कोई कप्तान ऐसा फैसला लेता है तो मुझे नहीं लगता कि यह बुरा है. मुझे लगता है कि सभी को टीम को पहले और टीम की प्राथमिकता रखनी चाहिए और रोहित शर्मा ने ऐसा ही किया. (Gautam Gambhir on Virat Kohli and Rohit Sharma) "विराट कोहली और रोहित शर्मा सख्त क्रिकेटर और सख्त खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाएँगे."

Advertisement

गौतम गंभीर ने आगे कहा  "मेरा काम अपने काम के प्रति ईमानदार रहना है और सभी के प्रति भी. ऐसा नहीं है कि मैं सिर्फ कुछ खिलाड़ियों को प्राथमिकता देता हूँ, लेकिन मेरा काम हर खिलाड़ी को एक ही नज़रिए से देखना है, चाहे वह डेब्यू कर रहा हो या जिसने 100 टेस्ट मैच खेले हों, मेरा काम सभी को बराबर देखना है. मैं हमेशा चाहूँगा कि सभी घरेलू क्रिकेट खेलें. और सभी को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. अगर कोई भी उपलब्ध नहीं है और रेड बॉल क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है, तो सभी को खेलना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको कभी भी मनचाहा परिणाम नहीं मिलेगा.

Advertisement

गौतम गंभीर ने कहा - "टीम में बदलाव के दौर के बारे में बात करना अभी बहुत जल्दी है और मुझे नहीं पता कि हम पाँच महीने में कहाँ होंगे. इस सीरीज़ में (Gautam Gambhir on Jasprit Bumrah Performence in BGT 2024) जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, वे पूरी सीरीज़ में अविश्वसनीय रहे."

Advertisement
Featured Video Of The Day
HMPV Virus Latest Update: China से निकला नया वायरस खतरनाक है या साधारण बुखार?