यह ख़बर 29 दिसंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

विदेश में लगातार पांचवीं हार से गांगुली चिंतित

खास बातें

  • गांगुली ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली शिकस्त के बाद कहा कि वह विदेशी सरजमीं पर लगातार पांचवीं हार से चिंतित हैं।
मेलबर्न:

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली शिकस्त के बाद कहा कि वह टीम की विदेशी सरजमीं पर लगातार पांचवीं हार से चिंतित हैं। भारत को एमसीजी पर ऑस्ट्रेलिया से पहले टेस्ट में 122 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा, जिससे मेजबान टीम ने चार मैचों की श्रृंखला में 1.0 से बढ़त बना ली।
बतौर कमेंटेटर यहां मौजूद गांगुली ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं थोड़ा चिंतित हूं कि भारतीय टीम ने विदेशी सरजमीं पर लगातार पांच मैच गंवा दिए हैं। उन्हें इंग्लैंड में चार टेस्ट में हार मिली थी और अब वे यहां भी हार गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए और मुझे पूरा भरोसा है कि टीम प्रबंधन इस बात का आकलन करेगा कि यहां क्या गलती हुई थी।’’ गांगुली ने कहा, ‘‘भारत का बल्लेबाजी लाइन-अप काफी अनुभवी है और वे शृंखला में वापसी कर सकते हैं। लेकिन उन्हें अब सचमुच बेहतरीन खेल दिखाना होगा।’’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com