टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के बीच हालिया सोशल मीडिया बयानबाजी जबर्दस्त तरीके से छायी हुयी है. पिछले कुछ सालों से इन दोनों लेकर तरह-तरह की खबरें छपती रही हैं, तो वहीं दोनों के गाहे-बेगाहे बयान भी सामने आते रहे हैं. लेकिन उर्वशी ने एक हालिया इंटरव्यू में इशारों-इशारों में ऋषभ पंत का जिक्र किया, तो फिर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया. दरअसल उर्वशी (Urvashi Rautela) रौतेला ने इंटरव्यू में कहा था कि एक समय पंत ने होटल के रिसेप्शन पर उनसे मिलने के लिए करीब 10 घंटे तक उनका इंतजार किया था. उधर, इंटरव्यू में उवर्शी के मुंह से निकली यह बात देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गयी. और उर्वशी की इस "बाउंसर" पर पंत के अहम को ठेस लगी, तो उन्होंने भी जवाब देने में देर नहीं लगायी. लेकिन पंत के पलटवार के बाद दोनों के बीच यह वर्ड वॉर (Word-War) एक अलग ही मुकाम पर चली गयी है. हालांकि, पंत ने सोशल मीडिया से अपने जवाब को हटा दिया है, लेकिन अब पंत के फैंस ने मोर्चा संभाल लिया है.
यह भी पढ़ें: छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए..”, Urvashi Rautela-Rishabh Pant की 'इंस्टाग्राम लड़ाई' और गहराई
वहीं, सोशल मीडिया के हाथ मानों मनोरंजन का विषय हाथ लग गया है. हमेशा की तरह ही रचनात्मक कलाकार सक्रिय हो गए हैं, तो पंत के अपना जवाब सोशल मीडिया से हटाने के बाद मानो उनके सम्मान की रक्षा करने का ठेका उनके समर्थकों ने अपने कंधों पर ले लिया है. बहुत ही रचनात्मक मीम्स (creative memes on Urvashi and Pant) और अलग-अलग पंक्तियों से जवाब दिया जा रहा है. आप खुद देखिए कि कैसे-कैसे गजबे मीम्स बन रहे हैं.
रचनात्मक कलाकार शुरू हो गए हैं
पंत के इस फैन का मानना है कि रौतेला ने गलती कर दी है पंत को छेड़कर
आखिर कौन है यह आरपी !!!!
ओह! पंत ने इस वजह से अपनी पोस्ट हटा ली
मीम्स गैंग बहुत ही ज्यादा खुश है
ये देखिए
यह देखिए कि तुलना किस वॉर से हो रही है
यह देखिए अब मामले में नया एंगल ला दिया है रचनात्मक कलाकारों ने..आरपी बोले तो..
* “भारत से सीखो..”, Asia Cup 2022 से पहले पूर्व पाकिस्तानी स्टार की PCB को गंभीर सलाह
ऐसा पराग के साथ हो सकता है एक बार को
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe