OMG फ्रांस के खिलाड़ी ने T20I में बनाया WORLD RECORD, ऐसा कारनामा कर दुनिया को चौंकाया

France's Zaheer Zahiri World record in T20I: कभी-कभी कुछ अनजान खिलाड़ी कुछ ऐसा कमाल कर देते हैं जिसकी चर्चा विश्व क्रिकेट करने लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
France's Zaheer Zahiri record in T20I: टी-20 इंटरनेशनल में बना गया वर्ल्ड रिकॉर्ड
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फ्रांस के जहीर जहीरी ने टी-20 इंटरनेशनल में सफल रन चेज करते हुए नंबर 10 पर सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बनाया.
  • जहीर ने स्वीडन के खिलाफ 16 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाकर फ्रांस को वाइकिंग कप 2025 में जीत दिलाई.
  • इस पारी के दौरान जहीर ने चार चौके और दो छक्के लगाए, जिससे टीम को सफल रन चेज मिली.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

France's Zaheer Zahiri World record: क्रिकेट के मैदान पर कभी-कभी कुछ अनजान खिलाड़ी कुछ ऐसा कमाल कर देते हैं जिसकी चर्चा विश्व क्रिकेट करने लगता है. अब ऐसा ही एक कमाल फ्रांस के जहीर जहीरी ( Zaheer Zahiri) ने किया है. फ्रांस के जहीर जहीरी  ने टी-20 इंटरनेशनल में सफल रन चेज के दौरान नंबर 10 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ज़हीर ज़हीरी ने स्वीडन के खिलाफ मैच के दौरान सफल रन चेज करते हुए नाबाद 34 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी.  

ज़हीर ज़हीरी अब टी-20 इंटरनेशनल में सफल रन चेज के दौरान सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले  नंबर 10 या उससे नीचले क्रम के बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर ज़हीर ने पाकिस्तान के नसीम शाह और बेल्जियम के सज्जाद अहमदजई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

पाकिस्तान के नसीम शाह ने टी-20 इंटरनेशनल में सफल रन चेज के दौरान साल 2022 में अफगानिस्तान के खिालफ नंबर 10  पर बैटिंग करते हुए नाबाद 17 रन की पारी खेली थी. वहीं, नंबर 10 पर सफल रन चेज के दौरान बेल्जियम के सज्जाद अहमदजई ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच में नाबाद 17 रन बनाए थे. 

Advertisement

सफल टी20I लक्ष्य का पीछा करते हुए नंबर 10 या उससे नीचे सर्वोच्च स्कोर (Highest score at No.10 or lower in a successful T20I chase)

34* - ज़हीर ज़हीरी (फ्रांस) Vs स्वीडन, 2025
17* - सज्जाद अहमदजई (बेल्जियम) Vs स्विट्जरलैंड, 2024
14* - नसीम शाह (पाकिस्तान) Vs अफगानिस्तान, 2022
14* - जुनैद खान (पुर्तगाल) Vs जिब्राल्टर, 2023
13* - बिलावल भट्टी (पाकिस्तान) Vs ज़िम्बाब्वे, 2015 

Advertisement

2025 वाइकिंग कप (Viking Cup 2025 ) में तीसरा स्थान के लिए खेले गए प्ले-ऑफ (Sweden vs France, 3rd place play off)  शानदार अंदाज में संपन्न हुआ, फ्रांस ने स्टॉकहोम के बोटकिर्का क्रिकेट सेंटर में स्वीडन को केवल पांच गेंद शेष रहते दो विकेट से हरा दिया. इस मैच में पहले स्वीडन ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए जिसके बाद आखिरी ओवर में फ्रांस यह मैच दो विकेट से जीतने में सफल रहा.  

Advertisement

ज़हीर ज़हीरी  ने फ्रांस की ओर से खेलते हुए 10वें नंबर पर बल्लेबाजी की और 16 गेंद पर 34 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में जहीरी ने 4 चौके और दो छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya के ट्वीट पर मचा बवाल, BJP और SP में छिड़ी जुबानी जंग
Topics mentioned in this article