हार्षिल घाटी में भारी बारिश और सैलाब के कारण मलबे में कई इलाके दब गए हैं, जिससे भारी तबाही हुई धराली गांव के मलबे से गिरे मलबे के कारण भागीरथी नदी का प्रवाह रुक गया और एक कृत्रिम झील बन गई झील के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे हार्षिल घाटी में बाढ़ का गंभीर खतरा बन गया है