पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अपनी संन्यास की अफवाहों पर स्थिति की साफ, बोले कि...

बता दें कि मलिक पूरा ध्यान टी-20 पर  लगाए हुए हैं, लेकिन टेस्ट और वनडे से संन्यास के बावूजद मलिक पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर हैं. वजह यह है कि कोच मिस्बाह-उल-हक बल्लेबाजी क्रम में कुछ नए खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक
कराची:

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) पर उम्र हावी हो चली है. ये भाई साहब 39 साल के गए है, लेकिन पुरानी शराब की तरह और जवान हो रहे हैं! शोएब ने साफ कर दिया है कि उनका खेल से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं. शोएब ने कहा कि मैं पूरे स्पष्ट तौर पर कह रहा हूं कि मैंने अपने संन्यास के बारे में सोचा तक नहीं है. मेरा संन्यास का कोई इरादा नहीं है क्योंकि मैं पूरी तरह फिट हूं. मैं बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही अच्छी तरह से कर सकता हूं 

अश्विन के परिवार के 10 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, वाइफ प्रीति बोलीं- 'यह आपको अकेला कर देती है..'

शोएब ने कहा कि हाल ही में मैंने कुछ लीगों के साथ दो साल का करार किया है. ऐसे में विश्व कप के बाद संन्यास लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता. मलिक ने कहा कि वह पूरी तरह से फिट और बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं. पूर्व कप्तान ने कहा कि मैं चपलता वाली जगहों पर फील्डिंग कर सकता हूं. मैं दो रन दौड़कर ले सकता हूं और इतने ही रन बचा सकता हूं. जब मुझे गेंदबाजी की जरूरत पड़ी, तो मैं गेंदबाजी भी कर सकता हूं. मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं और मेरी फिटनेस शीर्ष स्तर की है. 

केएल राहुल ने ठोका अर्धशतक तो पंजाब के प्रशंसकों ने ऐसे अपने कान बंद कर लिए..देखें Video

बता दें कि मलिक पूरा ध्यान टी-20 पर  लगाए हुए हैं, लेकिन टेस्ट और वनडे से संन्यास के बावूजद मलिक पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर हैं. वजह यह है कि कोच मिस्बाह-उल-हक बल्लेबाजी क्रम में कुछ नए खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. वहीं, सूत्रों के अनुसार मलिक ने भी कोच से यह साफ कर दिया है कि अगर वह उन्हें चुनते भी हैं, तो वह नंबर-4 पर ही बैटिंग करेंगे. और इस बार पहले की तरह उनके साथ ऊपर-नीचे नहीं चलेगा. मलिक  ने कहा कि जब भी वह पाकिस्तान सुपर लीग और बाकी  दूसरी विदेशी लीग में खेले, तो उन्होंने बेहतर करना जारी रखा और अभी भी वह युवा खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए अपनी फिटनेस पर जमकर काम करते हैं. मलिक ने 35 टेस्ट, 287 वनडे और 116 टी20 मैच खेले हैं.
 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले कृष्णप्पा गौतम नीलमी में 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
महाराष्ट्र में मतदान से पहले 3 हमले, अनिल देशमुख के अलावा 2 और नेता कौन?
Topics mentioned in this article