पाकिस्तान के पूर्व कप्तान दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत Rishabh Pant) के 'कमजोर कप्तानी' पर प्रकाश डाला है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को रैस्सी वैन डरडुसेन और डेविड मिलर की शानदार पारियों की मदद ने साउथ अफ्रीका ने भारत पर सात विकेट से जीत दर्ज की थी. इसी के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. इस मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सिर्फ ओवर करता देख कनेरिया काफी हैरान थे.
यह भी पढ़ें : "मैं भारत से इस गलती की कीमत अदा करवाना चाहता था..", Rassie van der Dussen ने मैच के टर्निंग पॉइंट के बारे में बात की
कनेरिया ने KOO ऐप में कहा, "साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में भारत हार गया. केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत ने कप्तानी की, 211 के स्कोर का बचाव करने में पंत की कप्तानी में कमी थी. पंत ने गेंदबाजों को सही तरीके से मैनेज नहीं किया. चहल को पावरप्ले में लाना, जब अक्षर पटेल विकल्प में हैं. और तेज गेंदबाजों का रोटेशन और हार्दिक को सिर्फ एक ओवर देना. मिलर का फॉर्म जारी है, वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस को पहली ट्रॉफी दिलाने में शानदार रहे थे."
Koo AppIndia lost first T/20 against South Africa.Rishab Pant leading the team in absence of KL Rahul as he is out of series due to injury,Pant lacked in captaincy defending 211 Pant rotated the bowlers poorly bringing chahal in power play not good option when Axar better option and rotation of fast bowler overs and giving Hardik just one over.Miller form continues as he was amazing in IPL for Gujrat titans for lifting First trophy- Danish kaneria (@kan_261) 10 June 2022
मैच के दौरान 212 रन के स्कोर का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के नियमित अंतराल पर विकेट गिर रहे थे. टीम 81/3 के स्कोर पर थी जब वैन डेरडुसेन और मिलर क्रीज पर मैच बचाने के लिए आए.
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए नाबाद 141 रन की साझेदारी की. जिसमें वैन डरडूसेन ने 46 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाए गए और प्लेयर ऑफ द मैच डेविड मिलर ने 31 गेंद पर 64 रन की पारी खेली. इसी पार्टनरशिप की वजह से साउथ अफ्रीका ने टी20 में अपने सबसे बड़े टारगेट को हासिल करने में कामयाबी पाई.
यह भी पढ़ें : IPL Media Rights की दौड़ से यह बड़ी कंपनी हुई सबसे पहले बाहर, YOUTUBE ने भी नहीं जमा किए दस्तावेज
इससे पहले, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था. जिसमें ईशान किशन ने 48 गेंद पर 76 रन बनाए थे. दोनों टीमों के बीच अगला मैच 12 जून को ओडिशा के कटक में खेला जाएगा.
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें