IPL Auction: आईपीएल 2022 ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को होना है. इस बार के ऑक्शन में कई दिग्गज खिलाड़ी लाइनअप में हैं. बता दें कि अब जब आईपीएल (IPL Auction 2022) का ऑक्शन कुछ ही दिन दूर है तो भारतीय स्पिनर अश्विन (Ashwin) ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पूर्व नीलामीकर्ता रिचर्ड मैडली (IPL Auctioneer Richard Madley) से बात की और कई बातों का जिक्र किया. पूर्व ऑक्शनर ने धोनी को लेकर भी बात की और बताया कि आईपीएल के सबसे पहले नीलामी में कैसे सीएसके ने उन्हें खरीदा. अश्विन (Ashwin) के साथ बात करते हुए मैडली ने कहा कि, जब धोनी का नाम बैग से निकाला गया तो पूर्व भारतीय कप्तान को खरीदने के लिए होड़ सी लग गई थी.
चेन्नई (Chehnai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) उन्हें खरीदना चाहते थे. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में वह सबसे बड़ा बिडिंग वॉर (Bidding War) देखने को मिला था. आईपीएल 2008 के ऑक्शन में धोनी सबसे महंगे खिलाड़़ी बनकर उभरे थे. उन्हें चेन्नई ने 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर में अनुबंधित किया.
'मैकग्राथ' ने फेंकी हवा में लहराती हुई यॉर्कर, महिला बल्लेबाज का चकराया सिर- देखें Video
पूर्व ऑक्शनर ने बातचीत में कहा कि, 'सीएसके ने धोनी को खरीदने के लिए ऑक्शन में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कड़ी लड़ाई जीती, उसके बाद से 'कैप्टन कूल' चेन्नई टीम को चार आईपीएल खिताब जीता चुके हैं. मैडली ने आगे ये भी बताया कि, उस ऑक्शन में शेन वार्न (Shane Warne) को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने बेस प्राइस में ही खरीद लिया था, वह राजस्थान की सबसे शानदार चाल थी. वार्न ने फिर राजस्थान को चैंपियन भी बनाया. मैंने सोचा ठीक है यहाँ वॉर्नी है और यह दिलचस्प होगा, उसका आधार मूल्य लगभग 400000 अमेरिकी डॉलर था, इसी बेस प्राइस पर राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीद लिया जो मुझे एक एक 'चतुर चाल' लगी थी.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की अजीबोगरीब रंगीन हेयर स्टाइल देखकर अश्विन की छूटी हंसी- Video
मैडली ने वार्न को लेकर आगे कहा कि, 'यह एक चतुर चाल थी, क्योंकि वार्न अपने करियर के अंत में थे. राजस्थान ने वार्न को बेस प्राइस में खरीदकर सफल, अनुभवी, करिश्माई और एक लीडर को खरीद लिया था, जिसे बाद में राजस्थान को चैंपियन बनाया था.' बता दें कि इस बार आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों की नीलामी ह्यूज एडमीड्स करने वाले हैं.
Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?