बुमराह के रिप्लेसमेंट की तलाश को पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने किया आसान, टी20 WC टीम के लिए इस स्टार का लिया नाम

मोहम्मद शमी और दीपक चाहर पहले से ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम के रिजर्व में शामिल हैं. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम भी पिछले कुछ दिनों में रखा गया है, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Jasprit Bumrah
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का रिप्लेसमेंट खोजना आसान काम नहीं है. स्टार तेज गेंदबाज पीठ की चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर हो चुके हैं और संभवत: महीनों तक खेल के मैदान से बाहर रहेंगे. बुमराह के गुणों को देखते हुए भारतीय टीम (Team India) में उनके लिए समान विकल्प नहीं मिल सकता है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मेगा इवेंट के लिए चयनकर्ताओं के पास चुनने के लिए कुछ विकल्प हैं. टॉप उम्मीदवारों में, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) के बीच चुनाव होने की सबसे अधिक संभावना है. भारत के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने इस विषय पर अपनी राय दी है, जिसमें उन्होंने सुझाव भी दिया कि चाहर और शमी में से किस खिलाड़ी को मंजूरी मिलनी चाहिए.

क्रिकबज पर एक चैट में उन्होंने कहा, "भारत के पास चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं, लेकिन दुर्भाग्य से, सबसे अच्छा विकल्प (मोहम्मद शमी) जो मौजूद है, वह इस समय नहीं खेल रहा है क्योंकि उसे कोविड हो गया है."

पार्थिव ने यह भी बताया कि टीम प्रबंधन शमी के साथ जोखिम नहीं लेना चाहता, भले ही वह वायरस से उबर चुका हो. आगे बातचीत में, पटेल ने बताया कि बुमराह के स्थान पर 'सबसे अधिक संभावना' शमी के लिए होंगी और उन्हें दौड़ में 'फ्रंट-रनर' भी बताया.

VIDEO: "थोड़ा Butterflies था..", ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों का आकलन कर रहे Suryakumar Yadav ने कहा

‘इन दोनों में वो X-Factor नहीं जो ऋषभ पंत में दिखता है', पूर्व सलेक्टर ने भारतीय युवा विकेटकीपरों पर कही बड़ी बात

उन्होंने कहा, "निश्चित रूप से मैं महसूस करता हूं, मोहम्मद शमी इस टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे. उम्मीद है, क्योंकि हमारे पास जाने के लिए 20 दिन हैं और वह कोविड-19 से उबर चुके हैं. वर्ल्ड कप से पहले भारत पर्थ में दो मैच खेलेगा, फिर बनाम ऑस्ट्रेलिया, और बनाम न्यूजीलैंड के मैच होंगे. इसलिए उसे मैच का समय मिलेगा. मेरे आधार पर, वह इस स्थान का हकदार है. मुझे लगता है कि वह सबसे आगे है."

शमी और चाहर पहले से ही टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम के रिजर्व में शामिल हैं. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम भी पिछले कुछ दिनों में रखा गया है, लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है.

सिराज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया. लेकिन, टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके चुने जाने की संभावना काफी कम है.

टीम इंडिया के पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया के लिए निकली Urvashi Rautela, Rishabh Pant के फैंस ने फिर नहीं बख्शा, देखें Viral पोस्ट

“अगर आपको उन पर भरोसा नहीं, तो वो टीम में क्यों हैं”, बाबर आजम की नई रणनीति पर भड़के PAK दिग्गज ने उठाए सवाल

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
IPL 2025: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Punjab Kings ने 16 Runs से जीता मुकाबला | Breaking News