पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं. उनके मजाकिया ट्वीट्स, मजेदार मीम्स और क्रिकेट से जुड़े अजीबो-गरीब अंदाज प्रशंसकों का लगभग नियमित रूप से मनोरंज करते हैं, लेकिन एशेज (Ashes) सीरीज के दौरान सोशल मीडिया पर उनकी चुप्पी लोगों समझ नहीं आई. लोगों को ये बात समझ नहीं आई दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट सीरीज के बारे में वसीम जाफर चुप क्यों हैं. वसीम जाफर ने इसके बाद फैंस को अपना जवाब दिया और वो भी मजाकिया अंदाज में. वसीम ने इस सवाल का जवाब सीधे नहीं दिया.
वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्वीट करके जवाब दिया "विजय हजारे ट्रॉफी में ज्यादा दिलचस्पी". आपको बता दें कि ऐसा क्यों है. दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay hazare trophy) में वे ओडिशा की टीम के मुख्य कोच हैं. जुलाई में उनको कोच नियुक्त किया गया था. ओडिशा ने इस टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है. अपने पहले दोनों मैचों में जीत के साथ शुरुआत की है. प्वाइंट टेबल की बात करें तो ओडिशा की टीम नेट रन रेट के आधार पर दूसरे नंबर पर है.
बता दें कि वसीम जाफर ट्विटर के अलावा नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वसीम जाफर के फैंस तो उनके एशेज के पोस्ट का इंतजार कर रहे थे. एशेज में पहला टेस्ट अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुका है. दूसरे दिन के खेल के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बड़ी आसानी मैच को अपने कब्जे में कर लेगा लेकिन कप्तान जो रूट और डेविड मलान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर मैच का रुख ही पलट दिया. अब दो दिन का खेल बाकी है देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को कितना टारगेट दे पाता है.
विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?
.