हर रोज पोस्ट लिखने वाले वसीम जाफर ने एशेज में चुप्पी साधी, फैंस के पूछने पर दिया मजेदार जवाब

वसीम जाफर के मजाकिया ट्वीट्स, मजेदार मीम्स और क्रिकेट से जुड़े अजीबो-गरीब अंदाज प्रशंसकों का लगभग नियमित रूप से मनोरंज करते हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वसीम जाफर ने मजाकिया अंदाज में ही जवाब दिया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अपने सोशल मीडिया पोस्ट के लिए जाने जाते हैं वसीम जाफर
  • एशेज सीरीज में नहीं किया पोस्ट
  • फैंस पूछ रहे हैं जवाब
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहते हैं.  उनके मजाकिया ट्वीट्स, मजेदार मीम्स और क्रिकेट से जुड़े अजीबो-गरीब अंदाज प्रशंसकों का लगभग नियमित रूप से मनोरंज करते हैं, लेकिन एशेज (Ashes) सीरीज के दौरान सोशल मीडिया पर उनकी चुप्पी लोगों समझ नहीं आई. लोगों को ये बात समझ नहीं आई दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट सीरीज के बारे में वसीम जाफर चुप क्यों हैं. वसीम जाफर ने इसके बाद फैंस को अपना जवाब दिया और वो भी मजाकिया अंदाज में. वसीम ने इस सवाल का जवाब सीधे नहीं दिया. 

यह पढ़ें- इंग्लैंड के दर्शक ने अपनी ऑस्ट्रेलियाई गर्लफ्रैंड को मैदान पर किया प्रपोज, चारों तरफ बजी तालियां, देखें VIDEO

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्वीट करके जवाब दिया "विजय हजारे ट्रॉफी में ज्यादा दिलचस्पी".  आपको बता दें कि ऐसा क्यों है. दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay hazare trophy) में वे ओडिशा की टीम के मुख्य कोच हैं. जुलाई में उनको कोच नियुक्त किया गया था. ओडिशा ने इस टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की है. अपने पहले दोनों मैचों में जीत के साथ शुरुआत की है. प्वाइंट टेबल की बात करें तो ओडिशा की टीम नेट रन रेट के आधार पर दूसरे नंबर पर है. 

बता दें कि वसीम जाफर ट्विटर के अलावा नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वसीम जाफर के फैंस तो उनके एशेज के पोस्ट का इंतजार कर रहे थे. एशेज में पहला टेस्ट अपने रोमांचक दौर में पहुंच  चुका है. दूसरे दिन के खेल के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया बड़ी आसानी मैच को अपने कब्जे में कर लेगा लेकिन कप्तान जो रूट और डेविड मलान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर मैच का रुख ही पलट दिया. अब दो दिन का खेल बाकी है देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया को कितना टारगेट दे पाता है. 

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?

. ​

Featured Video Of The Day
CM Yogi's anger erupted, suspended | Atiq Ahmed | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | UP
Topics mentioned in this article