पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने महिला क्रिकेट को लेकर कह दी यह बड़ी बात

निश्चित तौर पर सौरव गांगुली ने जो कहा है, वह एकदम दो सौ फीसद सही बात है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
नयी दिल्ली:

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत में महिला क्रिकेट ने 2019 के बाद से पुरूष क्रिकेट की तुलना में अधिक प्रगति की है. गांगुली ने जियो सिनेमा से कहा ,‘भारत में 2019 के बाद से महिला क्रिकेट ने काफी प्रगति की है, पुरुष क्रिकेट से भी अधिक. पुरुष क्रिकेट हमेशा से अच्छी स्थिति में था.' उन्होंने कहा, ‘महिला क्रिकेट ने जहां से यहां तक का सफर तय किया है, वह काबिले तारीफ है. एशिया कप जीतना , विश्व कप में प्रदर्शन और राष्ट्रमंडल खेल में उपविजेता रहना.'

यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हरमनप्रीत , स्मृति, रिचा, जेमिमा, शेफाली , सभी की प्रगति प्रभावी रही है.' गांगुली ने कहा, ‘जब झूलन गोस्वामी ने संन्यास लिया, तो लगा कि अगली तेज गेंदबाज कहां से आयेगी लेकिन पिछले तीन साल में रेणुका ठाकुर आई. महिला क्रिकेट के लिये यह बहुत अच्छी बात रही.'

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निदेशक गांगुली ने कहा कि हाल ही में महिला प्रीमियर लीग की नीलामी के दौरान भारत की प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीमों द्वारा चुने जाने से उन्हें काफी अच्छा लगा. वहीं, गांगुली ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि अनकैप्ड वृंदा दिनेशऔर पंजाब की 20 साल की काशवी गौतम को उम्मीद से कहीं ज्यादा रकम मिली. और इससे युवा लड़कियों को बड़ा संदेश जाएगा और वे इस खेल की ओर आकर्षित होंगी.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की नीति PM Modi के 3 सबसे बड़े ऐलान | PM Modi On POK