पूर्व कप्तान बाबर आजब की अजीबोगरीब हरकत, नॉन स्ट्राइक पर खड़े होकर नए कप्तान के शॉट को रोकने की कोशिश की, Video

Babar Azam ने अभ्यास मैच के दौरान एक ऐसी हरकत की है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल, प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ खेले जा रहे अभ्यास मैच में बाबर ने....

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Babar Azam Viral video: बाबर आजम की अजीब हरकत

Babar Azam viral Video: प्राइम मिनिस्टर इलेवन और पाकिस्तान (Prime Ministers XI vs Pakistan) के बीच अभ्यास मैच के दौरान बाबर आजम की एक हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. दरअसल, पाकिस्तान की पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी है जिसकी चर्चा हो रही है. हुआ ये कि नॉन स्ट्राइक पर खड़े होकर बाबर ने अपने साथी बल्लेबाज के द्वारा जमाए गए शॉट को रोकने की कोशिश की जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. हुआ ये कि गेंदबाज ब्यू वेबस्टर की गेंद पर बल्लेबाज शान मसूद ने सीधा शॉट मारा जो नॉन स्ट्राइक पर खड़े बाबर की ओर गई.

यह भी पढ़ें: ''"हर तीन मिनट में..."ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वसीम अकरम ने पाकिस्तान बोर्ड को दी सलाह

Advertisement

ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अजीबोगरीब हरकत करते हुए वर्तमान कप्तान के शॉट को हाथ से रोकने की कोशिश की, जिसे देखकर साथी बल्लेबाज भी हैरान रह गए. बाबर के इस एक्ट को देखकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "बाबर आजम ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खुद को खेल में बनाए रखा है.." इस वीडियो पर फैन्स के भी खूब सारे कमेंट आ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

वहीं, इस मैच की बात करें तो सऊद शकील ने शानदार बल्लेबाजी की है और ये खबर लिखे जाने तक 81 रन बनाकर खेल रहे थे. वहीं, पूर्व कप्तान बाबर इस अभ्यास मैच में 40 रन बनाकर आउट हो गए. बाबर ने अपनी पारी में 88 गेंद का सामना किया जिसमें 5 चौके लगाए. प्राइम मिनिस्टर इलेवन  के खिलाफ मैच में अब्दुल्ला शफीक ने 38 रन बनाए. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया: (पहला टेस्ट): पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, लांस मॉरिस, स्टीव स्मिथ, मिच स्टार्क, डेविड वार्नर

पाकिस्तान: शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी

सीरीज का शेड्यूल (AUS vs PAK Test Series Schedule)

पहला टेस्ट: 14-18 दिसंबर, पर्थ

दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर, मेलबर्न

तीसरा टेस्ट: 3-7 जनवरी, सिडनी

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इजरायल की एयरस्ट्राइक में हमास चीफ Yahya Sinwar की मौत, IDF ने किया दावा