पूर्व बिजनेस पार्टनर ने धोनी के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा, 18 जनवरी को होगी सुनवाई

कुछ दिन पहले ही धोनी मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ यह दावा करते हुए आपराधिक मुकदमा दायर किया था कि इन दोनों ने स्थापित अकादमी को लेकर हुए अनुबंध का सम्मान नहीं किया

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
धोनी और उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर मिहिर दिवाकर (पीछे से पहले)
नई दिल्ली:

भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के दो पूर्व बिजनेस पार्टरनों ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. दिल्ली हाईकोर्ट में दायर इस मुकदमे की सुनवाई जस्टिस प्रतिभा एम सिंह की अदालत में 18 जनवरी को होगी. धोनी के बचपन के दिनों के दोस्त और उनके साथ क्रिकेट अकादमी प्रोजेक्ट में साझीदार रहे बिहार के पूर्व रणजी क्रिकेटर मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास में हाईकोर्ट में याचिका दायर करके धोनी एमएस धोनी की वजह से हुए नुकसान की भरपाई करने और अपने खिलाफ सोशल मीडिया और  बाकी मीडिया हाउसों द्वारा प्रकाशित की जा रही खबरों के प्रकाशन पर रोक लगाने, इसका प्रचार-प्रसार करने और अपने खिलाफ अपमानजनक बयानबाजी करने पर रोक लगाने की मांग की है.  

यह भी पढ़ें:

IND vs AFG 3rd T20: क्लीन स्वीप पर टीम इंडिया कि निगाहें, आखिरी टी20 में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, ऐसा बन रहा समीकरण

IND vs AFG 2024: "तो फिर विराट अपना...", टी20 में वापसी के बाद कोहली को आकाश चोपड़ा ने दे दी बड़ी चेतावनी

याचिकाकर्ता बिजनेस पार्टनरों ने दायर की गई अपील में कोर्ट से धोनी द्वारा लगाए कथित 15  करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के गलत आरोपों के कारण उनकी प्रतिष्ठा को हो रहे नुकसान से बचाने का जिक्र किया है. याचिका में जानकारी दी गई है कि धोनी ने उनके खिलाफ कथित15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के अलावा 2017 के अनुबंध के उल्लंघन का भी आरोप लगाया था. 

ध्यान दिला दें कि कुछ दिन पहले ही धोनी मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ यह दावा करते हुए आपराधिक मुकदमा दायर किया था कि इन दोनों ने स्थापित अकादमी को लेकर हुए अनुबंध का सम्मान नहीं किया. साथ ही, दोनों ने करीब 16 करोड़ रुपये का घपला भी किया. धोनी की तरफ से यह मुकदमा रांची की निचली अदालत में आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के खिलाफ दायर किया गया है. 

Featured Video Of The Day
IND vs SA ODI World Cup Final: भारत की शानदार जीत पर Shafali Verma के परिवार वालों ने क्या कहा?