पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, शास्त्री पर है दबाव, आईसीसी ट्रॉफी से कम पर बात नहीं बनेगी

सोढ़ी एक टीवी चैनल के डिबेट में  बोले कि यह कहना गलत होगा कि शास्त्री ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने अच्छा काम किया है, लेकिन अगर मानक ट्रॉफी जीतना है, तो फिर वह इस काम पर खरे नहीं उतरते.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बीसीसाई के साथ शास्त्री का अनुबंध इस साल के आखिर तक ही है
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व ऑलराउंडर रितिंदर सिंह सोढ़ी ने कहा है कि भारत के अगले महीने शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे में कोच रवि शास्त्री बहुत ही ज्यााद दबाव में रहेंगे. बता दें कि कि रवि शास्त्री का बतौर कोच अनुबंध इस साल टी20 विश्व कप तक ही है. और उसके बाद बीसीसीआई (BCCI) उनके बारे में फैसला लेगा. सोढ़ी ने कहा कि यह सही है कि रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में भारत ने कुछ बड़ी सफलताएं हासिल की हैं. इसमें साल के शुरू में ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर दी गयी ऐतिहासिक मात भी शामिल है, लेकिन प्रशंसक पिछले महीने न्यूजीलैंड के हाथों WTC Final में मिली हार को नहीं भूल सकते. 

EURO 2020 फाइनल में मिली हार के बाद इंग्लैंड खिलाड़ियों पर हुए नस्लवादी कमेंट, फुटबॉल संघ ने की कड़ी निंदा

सोढ़ी एक टीवी चैनल के डिबेट में  बोले कि यह कहना गलत होगा कि शास्त्री ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया. उन्होंने अच्छा काम किया है, लेकिन अगर मानक ट्रॉफी जीतना है, तो फिर वह इस काम पर खरे नहीं उतरते. पूर्व ऑलराउंडर बोले कि अगर भारत विराट की कप्तानी में इस साल के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप जीत लेता है, तो उन्हें हटाना फिर असंभव होगा. उन्होंने कहा कि शास्त्री ने पहले भी ट्रॉफी जीती है और एक और ट्रॉफी वह बात है, जिसका इंतजार पूरा देश कर रहा है. 

Advertisement

नोवाक जोकोविच बने विंबलडन चैंपियन, की नडाल और फेडरर की बराबरी

सोढ़ी ने कहा कि लेकिन हाल ही राहुल द्रविड़ बतौर कोच श्रीलंका गए हैं. और जिस तरह बोर्ड ने टीम मैनेजमेंट के दो अतिरिक्त बल्लेबाजों के प्रस्ताव को ठुकराया है, यह बात एक अलग ही संकेत दे रही है. अगर आप मुझसे पूछेंगे, तो मैं कहूंगा कि शास्त्री पर दबाव है. वैसे सोढ़ी की बात में खासा दम है. और हालिया घटनाएं बताती हैं कि शास्त्री के पास अब परिणाम देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है और ट्रॉफी जीत से कम पर बात नहीं ही बनेगी. 

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने  पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP में BJP Waqf पर क्या करने जा रही है जिससे विरोधी दलों को दिखने लगा खतरा?