आंकड़ों का खेल : IPL 2022 में लगे इतिहास के सबसे ज्यादा SIX, गुजरात की टीम कर देगी आपको हैरान, देखिए पूरी लिस्ट

हालांकि इस सीजन में ज्यादा छक्के लगने लाजमी भी थे क्योंकि इस दो टीमें ज्यादा खेल रही हैं और मैच भी ज्यादा खेले जा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सबसे ज्यादा छक्के राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर (37) के नाम है
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 में अभी तक 65 मुकाबले खेले जा चुके हैं और अभी तक इस सीजन ने छक्के लगाने के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.  पहली बार आईपीएल ने 900 छक्कों के आंकड़े को टच किया है. अभी तक (SRH vs MI) मुकाबले में हैदराबाद की बैटिंग तक 65 मैचों में कुल 904 छक्के लग चुके हैं. इतने छक्के अभी तक किसी भी आईपीएल सीजन में नहीं लगे हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2022: फिर नहीं मिला Arjun Tendulkar को मौका तो हुई Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes

अभी आईपीएल के कम से कम 10 मुकाबले और बचे हैं. ये आंकड़ा 1000 के करीब भी जा सकता है.  वहीं अगर चौकों की बात करें तो अभी तक 1762 चौके लग चुके हैं. हालांकि इस सीजन में ज्यादा छक्के लगने लाजमी भी थे क्योंकि इस दो टीमें ज्यादा खेल रही हैं और मैच भी ज्यादा खेले जा रहे हैं. 

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट अगर देखें तो कुछ ऐसी है  :
1. जोस बटलर- 37
2. आंद्रे रसेल- 32
3. लियम लिविंगस्टोन- 29
4. नितीश राणा-22
5. संजू सैमसन- 22

सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की अगर बात करें तो लिस्ट कुछ ऐसी है  :
1. जोस बटलर- 56
2. डेविड वॉर्नर- 51
3. शिखर धवन- 45
4. अभिषेख शर्मा- 42
5. शुभमन गिल-42

अगर टीमों की बात करें कि किस टीम ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं तो सूची इस प्रकार है  :
1. राजस्थान रॉयल्स- 112
2. पंजाब किंग्स-101
3. कोलकाता नाइट राइडर्स- 100
4. चेन्नई सुपर किंग्स- 98
5. दिल्ली कैपिटल्स- 97
6. सनराइजर्स हैदराबाद- 91
7. लखनऊ सुपर जायंट्स- 87
8. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 82
9. मुंबई इंडियंस- 77
10. गुजरात टाइटंस-59

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: मनमोहन सिंह के मेमोरियल को लेकर क्या हो रहा है विवाद? | Congress