AUSW vs SAW: वर्ल्ड कप में 5600 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया का टूटा गुरूर, ऐतिहासिक रिकॉर्ड ही दिला पाया है अफ्रीका को जीत

Australia Women vs South Africa Women, 1st Semi Final 2024: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले 15 सालों (5600 दिन) में पहली बार कंगारू महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अफ्रीका महिला टीम को मिली जीत

Australia Women vs South Africa Women, 1st Semi Final 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमी-फाइनल मुकाबला बीते गुरुवार (17 अक्टूबर 2024) को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच दुबई में खेला गया. जहां अफ्रीकी महिला टीम कंगारू महिला टीम को 8 विकेट से शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश करने में कामयाब रही. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का एक बड़ा रिकॉर्ड भी टूट गया है. पिछले 15 सालों (5600 दिन) में पहली बार हुआ हैजब कंगारू महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाई है.  

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट ने भी हासिल की खास उपलब्धि 

बीते कल दुबई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाने में कामयाब हुई थी. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 135 रनों के लक्ष्य को अफ्रीकी महिला टीम ने 14 गेंद शेष रहते 2 विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला टी20 वर्ल्ड कप में अफ्रीकी टीम की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत भी है. जिसके बदौलत वह ऐतिहासिक जीत हासिल करने में  कामयाब हुई है.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी महिला टीम की टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत 

135 रन - बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम - दुबई - 2024 
124 रन - बनाम इंग्लैंड मझिला टीम - पर्थ - 2020 
119 रन - बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम - दुबई - 2024 
115 रन - बनाम न्यूजीलैंड महिला टीम - सिलहट - 2014 
114 रन - बनाम बांग्लादेश महिला टीम - केपटाउन - 2023 

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका की जीत में चमकीं ऐनी बॉश

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की जीत में ऐनी बॉश का जलवा रहा. मैच के दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 48 गेंदों का सामना किया. इस बीच 154.16 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 74 रन बनाने में कामयाब रहीं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 1 बेहतरीन छक्का निकला. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के अवॉर्ड से नवाजा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को मिला न्यू हेड कोच, क्रिकेट निदेशक बना यह खिलाड़ी

Featured Video Of The Day
Samarth By Hyundai: 'समर्थ दिव्यांगों को सशक्त बनाएगा' : Union Minister Dr Mansukh Mandaviya
Topics mentioned in this article