- सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ओर्कास के बीच मेजर लीग क्रिकेट का मैच 1 जुलाई 2025 को हुआ.
- फिन एलन ने छठे ओवर में 302 फीट लंबा छक्का लगाया, जो मैच का मुख्य आकर्षण बना.
- एलन ने 15 गेंदों पर 23 रन बनाते हुए दो छक्के और एक चौका लगाया.
- सिएटल ओर्कास ने 19.3 ओवर में छह विकेट से जीत हासिल की.
Finn Allen Hit A 302 Feet Six: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 22वां मुकाबला बीते मंगलवार (01 जुलाई 2025) को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स और सिएटल ओर्कास के बीच लॉडरहिल में खेला गया. जहां सैन फ्रांसिस्को के सलामी फिन एलन ने बल्लेबाजी के दौरान कुछ खास योगदान नहीं दिया. इसके बावजूद वह अपने एक शॉट की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. 26 वर्षीय बल्लेबाज की तरफ से यह हैरान कर देना वाला शॉट छठवें ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम सिएटल ओर्कास की तरफ से यह ओवर अयान देसाई लेकर आए. अयान ने ओवर की पहली गेंद फुलर लेंथ पर डाली थी, जो एलन के पूरी तरह से जोन में जाकर गिरी. कीवी बल्लेबाज ने भी मौके का पूरा फायदा उठाया और गेंद को साफ-सुथरे फुटवर्क और बेहतरीन टाइमिंग के साथ कवर के ऊपर से उड़ा दिया. हाल यह रहा कि बल्ले और गेंद के बीच इतना जबर्दस्त संपर्क हुआ कि गेंद ऊंची उठी और उठती ही रही. आखिर में जब गेंद जमीन पर गिरी तो इसकी लंबाई 92 मीटर (302 फीट) थी. जिसे देख वहां उपस्थित हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया.
23 रन बनाने में कामयाब रहे एलन
बात करें पिछले मुकाबले में फिन एलन के प्रदर्शन के बारे में तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने अपनी टीम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से पारी का आगाज करते हुए कुल 15 गेंदों का सामना किया. इस बीच 153.33 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाने में कामयाब रहे. एलन के बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को इस दौरान दो छक्के और एक चौका देखने मिला. मैच के दौरान वह अपनी टीम के लिए दूसरे बल्लेबाज के रूप में 51 रन के कुल योग पर आउट हुए.
सिएटल ओर्कास को चार विकेट से मिली जीत
लॉडरहिल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाने में कामयाब हुई थी. जिसे सिएटल ओर्कास की टीम ने 19.3 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. मैच के दौरान मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए शिमरोन हेटमायर ने महज 37 गेंदों में 78 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली. जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.