"मुझ पर लगा जुर्माना उचित नहीं', रिपोर्ट के अनुसार विराट ने झड़प की जानकारी बीसीसीआई को दी

कोहली और गंभीर के बीच हुई झड़प पर अब विदेशी खिलाड़ियों की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है. इसी बीच कोहली ने बोर्ड के कुछ अधिकारियों को लिखित में घटना की जानकारी दी है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

करीब हफ्ते भर पहले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में लखनऊ और आरसीबी (LSG vs RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में विराट (virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच झड़प पर चर्चा और प्रतिक्रिया अभी भी बनी हुई है. इस घटना के बाद इसमें शामिल तीनों ही खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था, लेकिन दुनिया भर के दिग्गज विवाद के लिए गौतम और विराट पर ही ज्यादा उंगली उठा रहे हैं. अब इस मामले से जुड़ी नयी खबर आ रही है. एक अग्रणी अखबार के अनुसार विराट कोहली ने बीसीसीआई को लेटर लिखकर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. 

SPECIAL STORIES:

DC vs RCB: कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड", बचपन के दोस्त से चल रही है टक्कर

राशिद की धुन पर झूमा गुजरात, साल भर में दुनिया की लीगों से इतनी मोटी कमायी करते हैं लेग स्पिनर

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के कुछ अधिकारियों को लिखे पत्र में विराट ने सौ फीसद मैच फीस काटे जाने को लेकर निराशा जाहिर की है. जानकारी के मुताबिक कोहली ने लिखा कि उन्होंने नावेन-उल-हक और गौतम गंभीर को कुछ भी नहीं कहा. घटना के बाद मैच रैफरी ने जहां गंभीर और विराट पर मैच फीस का सौ फीसद जुर्माना लगाया था, तो वहीं नावेद की पचास फीसदी फीस पर कैंची चली थी. 

Advertisement

बहरहाल, विराट नहीं मानते उनका बर्ताव इस कड़े दंड के दायरे में आता था. उनके जुर्माने की रकम 1.25 करोड़ रुपये तक जा सकती है. हालांकि, कोहली को यह नुकसान नहीं वहन करना होगा क्योंकि मैदान पर किए अपराध के लिए आरसीबी की खिलाड़ियों की मैच फीस काटने की नीति नहीं है. 

Advertisement

वैसे कोहली ने भले ही बीसीसीआई को लिखकर अपने बर्ताव को सही ठहराया हो, लेकिन घटना के इर्द-गिर्द मौजूद रहे खिलाड़ियों और अधिकारियों के अनुसार विराट का बर्ताव नावेन और मायर्स के प्रति ठीक नहीं था. यहां तक कि दूसरे छोर पर नावेन के साथ बैटिंग कर रहे अमित मिश्रा ने भी कोहली के बर्ताव की शिकायत अंपायरों से की थी. रिपोर्ट के अनुसार आरसीबी के पेसर मोहम्मद सिराज की बाउंसरों और थ्रो से नावेन थोड़ा क्रुद्ध हो गए थे. कोहली ने बीसीसीआई अधिकारी को लिखे संदेश में कहा कि उन्होंने सिराज को नावेन को हिट करने के लिए नहीं कहा. उन्होंने सिराज से केवल बाउंसर मारने को कहा था. 

Advertisement

ये भी पढें:

Virat Kohli ने बचपन में की थी भविष्यवाणी, सब कुछ हो गया सच, जानकर होगी हैरानी

"मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा है.." पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर सौरव गांगुली का चौंकाने वाला बयान

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Rajya Sabha के Offer पर क्या Chhagan Bhujbal लेंगे बड़ा फैसला? | NCP | Ajit Pawar