Rohit Sharma: एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित ने अपने वनडे करियर में 10000 रन पूरा कर लिए हैं. रोहित वनडे में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने 241वें पारी में 10000 वनडे रन पूरा करने में सफल हो गए हैं. बता दें कि वनडे में सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने वनडे में 10 हजार रन 205 पारियों में पूरे किए थे. इसके अलावा सचिन ने वनडे में 10 हजार रन 259 पारी में पूरा किए थे.इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे में भारत की ओर से 10 हजार रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं.
वनडे में सबसे तेज 10000 रन
विराट कोहली- 205 पारी
रोहित शर्मा- 241 पारी
सचिन तेंदुलकर- 259 पारी
सौरव गांगुली- 263 पारी
रिकी पोंटिंग- 266 पारी
जैक कैलिस- 272 पारी
धोनी- 273 पारी
ब्रायन लारा- 278 पारी
भारत की ओर से वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर
विराट कोहली
सौरव गांगुली
राहुल द्रविड़
धोनी
रोहित शर्मा
रोहित ने तोड़ा शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड
बता दें कि रोहित शर्मा अब वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर रोहित ने शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शाहिद ने एशिया कप में कुल 26 छक्के लगाए थे. वहीं, अब रोहित के एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के इतिहास में कुल 28 छक्के लगा चुके हैं.
रोहित ने इसके अलावा कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं
ओपनर के तौर पर सबसे तेज 8000 रन पूरे करने वाले.
- एशिया कप में 10 फिफ्टी प्लस स्कोर पूरा करने वाले पहले भारतीय
- एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन अबतक बना चुके हैं
वहीं, श्रीलंका के खिलाफ मैच की बात करें तो भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि पिछले मैच में रोहित ने पाकिस्तान के खिलाफ 56 रन की पारी खेली थी. भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराकर सुपर 4 में शानदार जीत दर्ज की थी. वनडे में पाकिस्तान पर भारत की यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है