Asia Cup 2023: बाबर आजम का धमाका, ODI में तोड़ दिया हाशिम अमला का विश्व रिकॉर्ड, कोहली भी पिछड़े

Babar Azam record: बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ शानदार शतक जमाया और साथ ही एक बार फिर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Babar Azam

Babar Azam record: बाबर आजम ने एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल के खिलाफ शानदार शतक जमाया और साथ ही एक बार फिर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बाबर का वनडे में यह 19वां शतक है . बता दें कि हाशिम अमला ने वनडे में अपने करियर का19वां शतक 104 पारी में बनाए थे. वहीं, बाबर ने वनडे में अपना 19वां शतक 102वें पारी में पूरा करके यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वहीं, विराट कोहली ने 124 वनडे पारी में अपने करियर में 19वां शतक पूरा किया था. ऐसा कर बाबर न सिर्फ कोहली और हाशिम अमला को पछाड़ दिया है बल्कि डिविलियर्स, क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए हैं. 

मोहम्मद रिजवान ने की बच्चों वाली गलती, ऐसे हुए रन आउट, देखकर उड़े बाबर आजम के होश, Video

वनडे में सबसे तेज 19 शतक लगाने वाले बल्लेबाज 
बाबर आजम 102 पारी
हाशिम अमला 104 पारी
विराट कोहली 124 पारी
डेविड वॉर्नर -139 पारी
एबी डिविलियर्स 171 पारी
क्रिस गेल 189 पारी
रॉस टेलर 190 पारी
सचिन तेंदुलकर 194 पारी
सईद अनवर 208 पारी

--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023: विनर टीम को इतने करोड़ की मिलेगी ईनामी राशी, होगी पैसों की बरसात, जानिए डिटेल्स
* "चमत्कार करते हैं पांडे जी.." अपनी टीम को चैंपियन बनाने के लिए 'सुपरमैन' बना खिलाड़ी, बाउंड्री पर छलांग लगाकर ऐसे पलट दिया मैच, Video

मैच की बात करें तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को यहां एशिया कप के शुरुआती ग्रुप ए मैच में नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. नेपाल का पूर्ण सदस्यीय टीम के खिलाफ यह केवल चौथा एक दिवसीय मुकाबला है और वह पहली बार पाकिस्तान से भिड़ रही है.

Featured Video Of The Day
Bihar: Sitamarhi में भयंकर बवाल, एक्शन में आए गृह मंत्री Samrat Choudhary | Breaking | Nitish Kumar
Topics mentioned in this article