Afghanistan's fastest ODI fifty: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम को हार नसीब जरूर हुई लेकिन अफगानिस्तानी टीम ने फैन्स और विश्व क्रिकेट का दिल जरूर जीत लिया. दरअसल, श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 291 रन बनाए थे जिसके बाद अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. अफगानिस्तान की ओर से हशमतुल्लाह शाहिदी ने 66 गेंद पर 59 रन की पारी, मोहम्मद नबी 32 गेंद 65 रन और रहमत शाह ने 40 गेंद पर 45 रन की पारी खेलकर धमाका कर दिया था. अफगानिस्तान ने महज 37 ओवर तक 8 विकेट पर 289 रन बना लिए थे. लेकिन आखिर में अफगानिस्तान की टीम यह मैच 2 रन से हार गई.
VIDEO: सुपर 4 में पहुंचने का समीकरण समझने से ऐसे चूकी अफगानिस्तान, राशिद खान की आंखों में आए आंसू
मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास
मोहम्मद नबी ने शानदार बल्लेबाजी की और 32 गेंद पर 65 रन बनाए. अपनी पारी में नबी ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए. उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए केवल 24 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया. ऐसा करते ही नबी वनडे में अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज अर्धशतक (Fastest 50 for Afghanistan in ODIs) जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर नबी ने मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मुजीब ने 26 गेंद पर वनडे में अर्धशतक लगाने में सफलता पाई है.
अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे तेज 50 रन
मोहम्मद नबी- 24 गेंद बनाम श्रीलंका
मुजीब उर रहमान - 26 गेंद बनाम पाकिस्तान
राशिद खान - 27 गेंद बनाम आयरलैंड
वैसे, वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का विश्व रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है. डिविलियर्स ने 16 गेंद पर अर्धशतक जमाने में सफलता पाई थी. वहीं, दूसरे नंबर पर सनथ जयसर्या हैं जिन्होंने वनडे में 17 गेंद पर अर्धशतक लगाया है. कुसल परेरा ने वनडे में 17 गेंद पर अर्धशतक लगाने में सफलता पाई है.
इसके अलावा नबी एशिया कप वनडे फॉर्मेट के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने विस्फोटक वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. एशिया कप के वनडे फॉर्मट में सहवाग ने साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 26 गेंद पर पचासा ठोका था. वहीं, एशिया कप वनडे फॉर्मेट सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम हैं. अफरीदी ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 18 गेंद पर अर्धशतक लगाने में सफलता पाई थी.
एशिया कप वनडे में सबसे तेज अर्धशतक (Fastest 50s in Asia Cup ODI)
शाहिद अफरीदी - 18 गेंद
मोहम्मद नबी- 24 गेंद
सहवाग- 26 गेंद
सहवाग-27 गेंद
वहीं, नबी इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान की ओर से 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं.