'ये क्या गार्डन बना दिया..', The Oval की पिच देख फैन्स के उड़े होश, लोगों के सवाल का कार्तिक ने दिया मजेदार जवाब

The Oval में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा. फाइनल मैच से पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ओवल की पिच की झलक दिखाई है जिसे देखकर फैन्स हैरान हो गए है. दरअसल, ओवल की पिच पर घास ही घास नजर आ रही है,

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
WTC Final 2023, दिनेश कार्तिक का रिएक्शन वायरल

The Oval में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा. फाइनल मैच से पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ओवल की पिच की झलक दिखाई है जिसे देखकर फैन्स हैरान हो गए है. दरअसल, ओवल की पिच पर घास ही घास नजर आ रही है, जिसको देखकर फैन्स ने मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया है. एक शख्स ने कार्तिक द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर कमेंट किया और लिखा कि, 'पिच के नाम पर इन्होंने गार्डन बना दिया है.' फैन्स के मजाकिया रिएक्शन को देखकर कार्तिक ने भी रिप्लाई किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

दरअसल, दिनेश कार्तिक कमेंटेटर के तौर पर इंग्लैंड गए हुए हैं. वहां कार्तिक कमेंट्री करते हुए नजर आने वाले हैं. कार्तिक के अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रवि शास्त्री, रिकी पोंटिंग, सुनील गावस्कर, मैथ्यू हेडन, नासिर हुसैन और कुमार संगकारा, हर्षा भोगले, एलिसन मिशेल, और जस्टिन लैंगर भी इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे. 

बता दें कि ओवल में भारत ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 2 में जीत मिली है और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 7 मैच ड्रा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 38 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 7 टेस्ट मैच में कंगारू टीम को जीत मिली है. 17 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 14 मैच ड्रॉ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया संभावित इलेवन
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (c)स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन

भारत संभावित इलेवन
रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (wk), रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव/जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final से पहले कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा ऐलान, "कप्तानी छोड़ने से पहले..."
* IND vs AUS: इन नए बदलावों के साथ खेला जाएगा WTC फाइनल, 'सॉफ्ट सिग्नल' का नहीं होगा इस्तेमाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Yogi का कंट्रोल? Tejashwi CM फेस पर ऐलान पर गरमाई सियासत | Sumit Awasthi | UP
Topics mentioned in this article