कुछ तस्वीरें और बयान हमेशा के लिए इतिहास बन जाते हैं. यह कभी फैंस की आंखों या ज़हन से नहीं जाते. जब भी मौका होता है, तो ये कब्र से बाहर निकल आते हैं! कुछ ऐसा ही पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद के साथ है. फैंस अभी भी साल 2019 विश्व कप के टीम चयन के ऐलान की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय शंकर के सेलेक्शन के समर्थन में इस्तेमाल किए गए शब्द "थ्री-डी" को नहीं भूलते. न ही फैंस अंबाती रायुडू विवाद को कभी भूल पाएगा, जिनका करियर समय से पहले एक गलत फैसले के कारण खत्म हो गया. बहरहाल, अब एमएसके प्रसाद ने इस साल के आखिर में होने वाले World Cup 2023 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है. उनके द्वारा चयनित टीम को स्टार-स्पोर्ट्स चैनल ने अपने आधिकारिक X (पूव में ट्विटर) पर पोस्ट किया प्रसाद ने अपनी टीम में हैरतअंगेज रूप से उन ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी जगह दी है, जो घोषित 18 खिलाड़ियों में भी नहीं है. और अश्विन ने पिछले साल जनवरी के बाद से वनडे क्रिकेट नहीं खेली है. साथ ही, उन्होंने स्पिनर के रूप में चहल और कुलदीप दोनों को विकल्प के रूप में रखा है. लेकिन पूर्व सेलेक्टर की टीम सोशल मीडिया पर आते ही वह बुरी तरह से ट्रोल हो गए.
यह देखिए..इन्होंने हिंदी बम दागा है
यह देखें
यह एक अच्छा प्वाइंट है
यह भी पढ़ें:
BCCI को पसंद नहीं आई विराट कोहली की यह अदा, खिलाड़ियों को भेजा गया संदेश