इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 से 2027 के साइकिल के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी से बीसीसीआई (BCCI) को 48 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है. अगले पांच साल के लिए हुई मीडिया राइट्स की इस नीलामी से भारतीय क्रिकेट एक नए मुकाम पर पहुंच गया है. पूरी दुनिया में अब इस तरह की बातें होने लगी है कि आखिर बीसीसीआई इतने पैसों का क्या करने जा रहा है.
यह पढ़ें- दो अलग-अलग भारतीय क्रिकेट टीम बनाने पर काम किया जा रहा है: जय शाह
इसी बीच मशहूर टीवी प्रेजेंटर, कॉमेडियन और क्रिकेट के मशहूर शो 'वट द डक' को होस्ट करने वाले विक्रम साठे ने एक ऐसी बात कह दी है कि सोशल मीडिया पर फैंस के बीच में चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने अपने यू ट्यूब चैनल पर बीसीसीआई से अपील करते हुए कहा कि बीसीसीआई ने पिछले दो दिनों में जो करोड़ रुपयों की जो कमाई की है उसको हम फैंस के खातों में ट्रांसफर कर देना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि पता है ऐसा क्यों हुआ है क्योंकि हमारे जैसे करोड़ फैंस दिन-रात अपने घर परिवार सब कुछ भूल कर टीवी देखते हैं तभी बीसीसीआई इतनी कमाई कर पाया है.
यह भी पढ़ें- ईशान किशन को छोड़ ICC T20 रैंकिंग में अन्य भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल, ऑस्ट्रेलिया में कैसे करेंगे वर्ल्ड कप फतह
इतना तो तय है कि विक्रम ने ये बातें मजाकिया अंदाज में कही हैं. उनके यू ट्यूब चैनल पर लोगों ने खूब सारे रिएक्शन भी दिए हैं. बाद में विक्रम ने अपनी वीडियो में थोड़े और मजाकिया अंदाज में कहा कि कितना मुश्किल होता है पूरा क्रिकेट मैच देखना, जब आप घर में होते हैं बहुत सारी समस्याएं होती हैं. क्रिकेट फैंस के बीच विक्रम साठे कोई नया नाम नहीं हैं. अपने यू ट्यूब शो वट द डक से उन्होंने फैंस के दिलों में जगह बना ली थी. भारतीय क्रिकेट के बड़े से बड़े सितारे इनके शो में शिरकत कर चुके हैं.