Faf du Plessis, Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, 48th Match: आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला बीते कल (29 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच राजधानी दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. जहां दिल्ली की टीम को नजदीकी मुकाबले में 14 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पिछले मुकाबले में जरुर डीसी की टीम केकेआर के खिलाफ मैदान मारने में नाकामयाब रही. मगर उनके सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (62) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
फाफ डु प्लेसिस ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछा
आईपीएल में 40 या 40 साल से ज्यादा की उम्र में शिरकत करते हुए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में फाफ डु प्लेसिस ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर सचिन ने 40 साल की उम्र के बाद एमआई की तरफ से शिरकत करते हुए आठ पारियों में 164 रन बनाए थे. वहीं कल के मुकाबले के बाद डु प्लेसिस के नाम पांच पारियों में 165 रन हो गए हैं.
पहले स्थान पर सीएसके के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. जिन्होंने 52 पारियों में 714 रन बनाए हैं. दूसरे स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल काबिज हैं. गेल ने 17 पारियों में 481 रन बनाए थे.
इन दोनों धुरंधरों के बाद तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है. द्रविड़ ने 40 या 40 साल से ज्यादा की उम्र में आईपीएल खेलते हुए 20 पारियों में 471 रन बनाए थे. खास लिस्ट में चौथे पायदान पर एडम गिलक्रिस्ट काबिज हैं. गिल्ली ने 20 पारियों में 466 रन बनाए थे.
40 की उम्र के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
714 रन - एमएस धोनी (CSK) - 52 पारी
481 रन - क्रिस गेल (PBKS) - 17 पारी
471 रन - राहुल द्रविड़ (RR) - 17 पारी
466 रन - एडम गिलक्रिस्ट (KXIP/PBKS) - 20 पारी
165 रन - फाफ डु प्लेसिस (DC) - पांच पारी
164 रन - सचिन तेंदुलकर (MI) - आठ पारी
आईपीएल में 40 की उम्र पार करने के बाद सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
यही नहीं फाफ डु प्लेसिस ने आईपीएल में 40 साल की उम्र पार करने के बाद 50+ की सर्वाधिक पारी खेलने के मामले में एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली है. दोनों बल्लेबाजों ने 40 की उम्र पार करने के बाद क्रमशः दो-दो बार 50+ की पारी खेले हैं.
आईपीएल में 40 की उम्र पार करने के बाद सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
4 - राहुल द्रविड़ - भारत
3 - क्रिस गेल - वेस्टइंडीज
2 - एडम गिलक्रिस्ट - ऑस्ट्रेलिया
2 - फाफ डु प्लेसिस - दक्षिण अफ्रीका
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा का जन्मदिन इस बार क्यों है खास, धोनी ने नहीं तो किसने बनाया उन्हें ओपनर?