Sarfaraz khan Dhruv jurel: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी में खेलने के निर्देशों का पालन नहीं करना भारी पड़ा और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इन दोनों को केंद्रीय अनुबंध (BCCI Annual Contract) से बाहर कर दिया, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया. दरअसल, दोनों को लेकर कहा जा रहा है कि घरेलू क्रिकेट न खेलने के कारण ही बीसीसीआई (BCCI) ने यह फैसला किया है. इसके अलावा सरफऱाज खान और ध्रुव जुरेल (Sarfaraz khan Dhruv jurel) को केंद्रीय अनुबंध अभी नहीं मिला है लेकिन उनके फैन्स के लिए निराश होने वाली बात नहीं है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाने वाला है.
BCCI ने बनाया है नियम
धर्मशाला टेस्ट मैच में दोनों खिलाड़ी खेलते हैं तो नियम के अनुसार दोनों खिलाड़ी सीधे ग्रेट सी में शामिल हो जाएंगे. बता दें कि बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में सीधे तौर पर कहा है कि यदि कोई खिलाड़ी 3 टेस्ट, 8 वनडे और या फिर 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलता है तो वो खिलाड़ी सीधे तौर पर ग्रेट सी में शामिल हो जाएंगे.
ध्रुव जुरेल और सरफराज खान के पास मौका
अब पांचवें टेस्ट मैच में दोनों खिलाड़ी भारतीय इलेवन का हिस्सा होते हैं तो दोनों खिलाड़ी को केंद्रीय अनुबंध (2023-24) में ग्रेट सी में सीधे तौर पर एंट्री मिल जाएगी. यानी दोनों के फैन्स के लिए निराश वाली बात नहीं है. जहां तक उम्मीद की जा रही है तो दोनों खिलाड़ी यकीनन पांचवां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. दोनों ने अपने परफॉर्मेंस से यह साबित भी किया है. अब तक दोनों खिलाड़ियों ने दो टेस्ट मैच अपने करियर में खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: BCCI Annual Contract: "मुझे इसमें कोई संदेह नहीं..." रवि शास्त्री ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर लेकर दिया ये रिएक्शन
यह भी पढ़ें: "BCCI Central Contract: इन 5 खिलाड़ियों की भी हुई अनुबंध से छुट्टी, इस खिलाड़ी को न लेना थोड़ा हैरानी भरा
साल 2023-24 के लिए केंद्रीय अनुबंध पाने वाले खिलाड़ी (Sarfaraz khan Dhruv jurel)
वर्ग ए प्लस : रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जड़ेजा ( 7 करोड़)
वर्ग ए: आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुबमन गिल और हार्दिक पंड्या ( 5 करोड़)
वर्ग बी: सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल ( 3 करोड़)
वर्ग सी: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार ( 1 करोड़)
तेज गेंदबाजी अनुबंध: आकाश दीप, विजयकुमार विशाक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा (इनपुट भाषा के साथ)