T20 WC टीम में चुने जाने के बाद भी अक्षर पटेल के साथ हो गई गुगली, तो इरफान पठान बोले- 'सोच रहा होगा कि क्या गलत किया'

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए बीसीसीआई ने संशोधित टीम का ऐलान किया, जिसमें शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को आखिरी 15 में जगह दी गई तो वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) को स्टैंड-बाय के रूप में टीम में रखा है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
इरफान पठान ने किया रिएक्ट

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए बीसीसीआई ने संशोधित टीम का ऐलान किया, जिसमें शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को आखिरी 15 में जगह दी गई तो वहीं अक्षर पटेल (Axar Patel) को स्टैंड-बाय के रूप में टीम में रखा है. दरअसल जिस समय चयनकर्ताओं ने पहली बार टीम का चयन किया था तो अक्षर पटेल को आखिरी 15 में शामिल किया था. लेकिन अब जब संशोधित टीम का ऐलान हुआ तो उनकी जगह शार्दुल को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई तो वहीं पटेल को स्टैंड-बाय के तौर पर टीम में रखा गया. अब अक्षर को लेकर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने रिएक्ट किया है और ट्वीट कर अपनी राय दी है. इरफान ने अपने ट्वीट में अक्षर पटेल के सिचुएशन को लेकर कुछ बातें कही है जिसपर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. 

T20 World Cup 2021: युजवेंद्र चहल को नहीं मिल पाई भारतीय टीम में जगह, फैन्स का फूटा गुस्सा

इरफान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमेशा महसूस किया कि घोषित की गई वर्ल्ड कप टीम में एक तेज गेंदबाज कम था,  शार्दुल के लिए अच्छा है और शायद टीम के संतुलन के लिए भी अच्छा है; लेकिन अक्षर सोच रहा होगा कि उसने क्या गलत किया.. आईपीएल में पहले स्थान पर और साथ ही दो बैक टू बैक MOM में चयनित होने के बाद भी.'

Advertisement
Advertisement

आईपीएल 2021 में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल ने भी शानदार परफॉर्मेंस किया. एक तरफ जहां सभी को उम्मीद थी कि युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा हो न सका. दूसरी ओर किसी भी नए खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया है. वैसे, धवन को लेकर भी कयास लग रहे थे कि चयनकर्ता उनके बारे में जरूर सोचेंगे लेकिन संशोधित टीम में उनका भी नाम गायब है.

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
हर्षल, गायकवाड़ और पडिक्कल रहे सीजन के नए स्टार, बता रहे हैं संजय किशोर'
T20 World Cup: बीसीसीआई ने जारी की टीम इंडिया की स्पेशल विश्व कप जर्सी, जानिए ड्रेस की खास बातें
T20 World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे यादगार पल, करोड़ों फैंस में अभी भी भर देते हैं जोश, Video
T20 World Cup: दो और गेंदबाज बतौर नेट बॉलर भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप टीम से जुड़े, एक का चयन हैरानी भरा

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज 17 अक्टूबर से होगा और 24 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला होना है. पाकिस्तान के साथ भारत की टीम (India vs Pakistan t20 World Cup) अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है. उस मैच को लेकर अभी से फैन्स के बीच उत्सुकता बनी हुई है,

हर्षल, गायकवाड़ और पडिक्कल रहे सीजन के नए स्टार, बता रहे हैं संजय किशोर

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: "लोग मुझे CM समझते है..." आज Devendra Fadnavis का ये बयान हो रहा Viral