इंग्लिश दिग्गज ने किया कोहली का समर्थन, पूर्व ऑफी बोले कि बिना झड़प के तो...

दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों का पिछले सोमवार को गंभीर-विराट हुयी झड़प पर प्रतिक्रिया का आना जारी है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान
कोलकाता:

इंग्लैंड के पूर्व आफ स्पिनर ग्रीम स्वान का मानना है कि विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच विवादित झड़प एशेज में होने वाले टकरावों की तुलना में कुछ भी नहीं है और उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं के बिना खेल नीरस हो जाएगा. कोहली और गंभीर एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान एक-दूसरे से उलझ गए थे. जियो सिनेमा पर क्रिकेट विशेषज्ञ स्वान ने ऑनलाइन बातचीत में कहा, ‘अगर खेल में टकराव नहीं होंगे तो वह नीरस हो जाएगा. मैंने अपने जीवन में कई एशेज सीरीज खेली हैं और उनकी तुलना में तो यह कुछ भी नहीं है.' कोहली और गंभीर पर मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगाया गया था.

SPECIAL STORIES:

पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए भारत आने पर दी सहमति, लेकिन इस स्थल पर नहीं खेलना चाहता भारत से मैच

"यह खिलाड़ी जल्द ही भारतीय टीम का हिस्सा बनेगा", सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी

स्वान का मानना है कि कोहली के अति आक्रामक होने में कोई बुराई नहीं है और वह खेल के प्रति अपने जुनून की वजह से ही जाने जाते हैं. उन्होंने कहा, ‘आपको खिलाड़ियों को इतना भी नहीं बदलना चाहिए कि वे जुनून के साथ खेल ही नहीं सकें. विराट कोहली इसलिए विराट कोहली है क्योंकि वह काफी जुनून के साथ खेलते हैं. उससे कई खिलाड़ी डर जाते हैं. कुछ कहते हैं कि वह बहुत आक्रामक हैं. गौतम और विराट साथ में खेलते आये हैं और मैदान पर यह सब होता है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मैच के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाने तक सब सही है. इससे स्क्रीन पर खराब छवि नहीं जानी चाहिए. मुझे उनके जुनून से कोई दिक्कत नहीं है.'. महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलों पर उन्होंने कहा, ‘वह जब भी बल्लेबाजी के लिये जा रहा है तो छक्के लगा रहा है. यह उसका आखिरी सत्र क्यों होना चाहिए. अगर वह खेलना चाहता है तो खेल सकता है. विकेट के पीछे उसका कोई सानी नहीं, बल्लेबाजी में वह शानदार है और अभी भी आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ कप्तान है.'

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "विराट के आउट होने पर नवीन-उल-हक ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल
* दिनेश कार्तिक की तबियत थी खराब, लेकिन फिर भी खेली तूफानी पारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING: IMF पर भारत का बड़ा बयान, पाक को कर्ज दिए जानें पर कड़ा विरोध
Topics mentioned in this article